जबलपुर में सिंडिकेट बनाकर मंहगी शराब बेच रहे थे 5 ठेकेदार, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

जबलपुर में सिंडिकेट बनाकर मंहगी शराब बेच रहे थे 5 ठेकेदार, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

प्रेषित समय :21:46:08 PM / Tue, Jun 6th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शराब दुकानों से मंहगी शराब बेचने के मामले में लगातार आवाज उठाई जा रही है. ऐसे ही पांच ठेकेदारों के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की जबलपुर ईकाई ने धोखाधड़ी व साजिश रचने प्रकरण दर्ज किया है. ईओडब्ल्यू द्वारा की गई कार्यवाही के बाद अब शराब ठेकेदारों में हड़कम्प मचा है.

इस संबंध में ईओडब्ल्यू डीएसपी मंजीतसिंह ने बताया कि जबलपुर में पांच शराब ठेकेदारों ने अपना सिंडिकेट बना लिया. जिसके चलते इन ठेकेदारों की दुकानों से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने का काम शुरु हो गया. लम्बे समय से सिंडिकेट बनाकर मंहगी शराब बेचे जाने की शिकायत ईओडब्ल्यू से की गई. जिसपर ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच करते हुए पांच ठेकेदारों के खिलाफ धारा 120बी, 420, भादंि व. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. गौरतलब है कि इसके पहले जिला प्रशासन द्वारा मंहगी शराब बेचने के मामले में कई दुकानों पर कार्यवाही करते हुए एक दिन के लिए दुकान बंद करने के आदेश दिए. शहर में अधिकतर शराब ठेकेदारों द्वारा सिंडिकेट बनाकर  मंहगे दामों पर शराब बेचने का खेल लम्बे समय से किया जा रहा है. खासबात तो यह है कि मंहगे दामों पर शराब बेचने की जानकारी आबकारी विभाग को भी है लेकिन आज तक इनपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है. ईओडब्ल्यू ने आज इन लायसेंस धारकों  के खिलाफ 120बी, 420, भादंि व. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.

इन शराब ठेकेदारों पर दर्ज किया गया है प्रकरण-
-मेसर्स आकर्ष जायसवाल, लायसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान बिलहरी, जबलपुर,
-मां नर्मदा एसोसिएट्स, लायसेंसी अं्रग्रेजी शराब दुकान, गैरिसन ग्राउण्ड के सामने, सदर ,
मेसर्स संदीप यादव, लायसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान मालवीय चैक,
नरेन्द्र कुमार रजक लायसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान रानीताल चौक,
अमन जायसवाल, लायसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान शारदा चौक, जबलपुर
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 12 जून को जनसभा को संबोधित करेगी प्रियंका गांधी, महाकौशल से विधानसभा चुनाव का होगा शंखनाद

जबलपुर से गिरफ्तार संदिग्धों की 10 जून तक रिमांड बढ़ी, एनआइए ने आंतकी साजिश के आरोप में पकड़ा है

21 जून योग दिवस पर जबलपुर आ सकते है पीएम नरेन्द्र मोदी, प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

जबलपुर शक्ति टास्क फोर्स की कार्रवाई: मंदिर परिसर में नशा करने मना करने पर महिलाओं से भिड़े युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

एमपी के जबलपुर में 6 जगह NIA का छापा

पश्चिम मध्य रेलवे की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न, कर्मचारियों के हित में हुए कई निर्णय

Leave a Reply