पलपल संवाददाता, सीहोर. एमपी के सीहोर स्थित मुंगावली में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब खेलते खेलते एक बच्ची सृष्टि कुशवाहा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. बच्ची के गिरने की खबर मिलते की जिला प्रशासन के अधिकारी व रेस्क्यू टीम पहुंच गई. जिन्होने चार जेसीबी व 6 पोकलेन की मदद से 5 फीट की दूसरी पर समानान्तर गड्ढा खोदना शुरु कर दिया है. जमीन पथरीली होने के कारण खुदाई ड्रिल मशीन से की जा रही है. बच्ची 29 फीट पर जाकर फंसी हुई है, जिसके सही सलामत निकालने जाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे है.
बताया गया है कि राहुल कुशवाहा की 3 वर्षीय बेटी सृष्टि आज दोपहर के वक्त घर के पास खेत में खेल रही है, खेलते खेलते सृष्टि बोरवेल के ऊपर रखी तगाड़ी में जाकर बैठी तो अंदर गिर गई. सृष्टि को बोरवेल के गड्ढे में गिरते देख दादी कलावती शोर मचाते हुए दौड़कर पहुंची लेकिन बच्ची अंदर जा चुकी थी. सृष्टि के बोरवेल के गड्ढे में गिरने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए. खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई. जिन्होने बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरु कर दिया. बच्ची को निकालने के लिए पांच फीट की दूरी से समानान्तर गड्ढा खोदा जा रहा है, पथरीली जमीन होने के कारण ड्रिल मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है. इधर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना को संज्ञान में लिया है. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बच्ची को निकालने के हर संभव प्रयास किए जाए. इधर मासूम सृष्टि के परिजनों ने कहा कि वे बस यही चाहते है कि बेटी सही सलामत बाहर निकल आए.
महिला पहलवानों के समर्थन में उतरी बीजेपी एमपी, बोली, बृज भूषण सिंह इतना आईएमपी कैसे हो गया?
एमपी सरकार के मंत्री की कार ट्रैक्टर से टकराकर टुकड़ों में बंटी, मंत्री, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल
Leave a Reply