गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, पुर्तगालियों ने नष्ट किया है मंदिरों को, उनके नामो निशान मिटा देना चाहिए

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, पुर्तगालियों ने नष्ट किया है मंदिरों को, उनके नामो निशान मिटा देना चाहिए

प्रेषित समय :20:15:20 PM / Tue, Jun 6th, 2023

गोवा. चार शताब्तियों तक गोवा पर शासन करने वाले पुर्तगालियों ने राज्य के मंदिरों को नष्ट किया है. मंदिरों को नुकसान पहुंचाने वाले पूर्व औपनिवेशिक शासकों के संकेतों को मिटा देना चाहिए. उक्ताशय की बात सीएम प्रमोद सावंत ने 17 वीं शताब्दी में मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में कही. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार राज्य की नई यात्रा की योजना बना रही है.

सीएम श्री सावंत ने आगे कहा कि कम से कम 60 साल बाद हमें पुर्तगालियों के संकेतों को मिटा देना चाहिए. आगे बढऩे का एक नया तरीका शुरू करने की जरूरत है. हम भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मना रहे हैं. गोवा क्या करने जा रहा है. जब भारत 100 साल का जश्न मना रहा हो, हम अब उस बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मराठा शासक ने सबसे पहले देश में स्वराज या स्वशासन का विचार रखा. सावंत ने दावा किया कि पुर्तगालियों ने गोवा में मंदिरों को नष्ट करना शुरू कर दिया और मराठों के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद यह प्रथा बंद हो गई. उन्होंने कहा कि पुर्तगाली अनिवार्य संधि मंदिरों को नष्ट नहीं करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

AIR INDIA की गोवा-दिल्ली फ्लाइट में हंगामा, पैसेंजर ने क्रू मेंबर से की मारपीट, गालियां दीं, गिरफ्तार

गोवा में हुई तीसरी G20 विकास कार्य समूह की बैठक, भारतीय महिलाओं के योगदान से रूबरू हुए विदेशी प्रतिनिधि

गोवा पहुंचे पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, बोले- मैं यहां आकर बहुत खुश हूं, मुझे उम्मीद जताई एससीओ की बैठक कामयाब होगी

भारत आएंगे पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, गोवा में SCO की बैठक में होंगे शामिल

इन जगहों को घूमे बिना अधूरी है गोवा की यात्रा

Leave a Reply