जाजपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे पानी से बचने बैठे 6 मजदूरों की कटकर मौत, 2 गंभीर

जाजपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के नीचे पानी से बचने बैठे 6 मजदूरों की कटकर मौत, 2 गंभीर

प्रेषित समय :14:55:41 PM / Thu, Jun 8th, 2023

भुवनेश्वर. बालासोर ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद बुधवार को फिर एक बड़ी दुर्घटना हुई. जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. मजदूर मालगाड़ी के नीचे बैठे हुए थे.

यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में दुखद ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के पांच दिन बाद हुई है, जिसमें 288 लोग मारे गए थे और 1200 से अधिक अन्य घायल हो गए थे.

अचानक चल पड़ी मालगाड़ी

अधिकारियों के मुताबिक, मजदूर मालगाड़ी के नीचे बैठकर आराम कर रहे थे. अचानक मालगाड़ी चल पड़ी. मजदूर जान बचाने के लिए भागे, लेकिन चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. 6 मजदूरों में से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा है. दो अन्य घायल हैं. उन्हें कटक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत राशु ने बताया कि जाजपुर यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए. इन मजदूरों ने हवा और बारिश से बचने के लिए मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी. घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News : नरसिंहपुर में रेल लाइन पार कर रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Rail News: पमरे का भोपाल स्टेशन के नव निर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण, अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से है परिपूर्ण

Rail News : जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि एक बार फिर से बढ़ी अब इस तारीख तक चलेगी

Railway: कटनी-बीना तीसरी लाइन नवनिर्मित रेलखंड के दो उपरेल खण्डों का CRS ने किया इंस्पेक्शन, 120 KMPH से दौड़ाई ट्रेन

WC Railway के 47 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदलेगा स्वरूप, बनाया जाएगा आकर्षक

Leave a Reply