गया. बिहार के गया पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए एक शख्स के ब्लाइंड मर्डर में अब जांच करने के बाद जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी नई-नवेली पत्नी ने कराई है. हैरानी की बात यह है कि सुहागरात के अगले दिन ही दूल्हे का मर्डर हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया, वहीं शादी वाले परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
गया जिले का है ये चौंकाने वाला मामला
दरअसल, यह मामला गया जिले के लकडाही गांव का है, जहां मृतक अशोक कुमार की पिछले महीने 29 मई को रेवती नाम की लड़की से शादी हुई थी. 30 मई को दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा करवाकर अपने घर लाया, लेकिन अगले दिन 31 मई की शाम अशोक अचानक घर से गायब हो गया. परिवार ने उसकी गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो गांव के पास सड़क किनारे युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला. उसका किसी धारदार हथियार से गला काटा गया था.
बहू का सच सुनकर परिवार के उड़ गए होश
पुलिस और परिवार भी हैरान था कि शादी के दो दिन बाद किसने अशोक की हत्या कर दी. मामले की जांच के लिए एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम का गठन किया. साथ ही परिवार और पत्नी से पूछताछ की, लेकिन दुल्हन के बार बार बदलते बयानों ने पुलिस को एक लीड दी. इसके बाद जब महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूलते हुए सारा राज बयां कर दिया. जब इस बात का पता परिवार को पता चला तो उनके तो होश ही उड़ गए.
दुल्हन के अपने बहनोई के साथ थे संबंध
युवक की पत्नी रेवती ने बताया कि उसके अपने मौसेरे बहनोई उपेंद्र यादव से अवैध संबंध थे. लेकिन शादी के बीच इस बात की खबर पति अशोक को लग गई थी. बस शादी की रस्मों के दौरान ही उसने अपने पति की हत्या करने का प्लान बना लिया. इसके लिए रेवती उपेंद्र यादव से संपर्क किया और उसी से अशोक की हत्या करवा दी. लेकिन हैरानी बात यह है कि दो दिन पहले 6 जून को उपेंद्र यादव का शव भी मिला है. पुलिस जांच कर रही है कि उपेंद्र की हत्या आखिर किसने की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#हरियाणा भी अब बिहार की राह पर! क्या दुष्यंत चौटाला, नीतीश कुमार बन पाएंगे?
बिहार के खगडिय़ा में गंगा पर बन रहा पुल गिरा, पिलर भी नदी में गिरे, उठी ऊंची लहरें, अफरातफरी मची
बिहार : पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 बच्चियों समेत 5 की मौत
NIA ने कर्नाटक-केरल और बिहार में 25 ठिकानों पर मारा छापा, पीएफआई पर बड़ी कार्रवाई
हिमाचल में कई स्थानों पर बर्फबारी, बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से आठ की मौत
Leave a Reply