जगदलपुर. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पिछले 2 दिनों से बस्तर के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां कई चुनावी सभाएं ली. कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर एकजुट होने को कहा. इसके अलावा उन्होंने बस्तरिया व्यंजन का भी स्वाद लिया. गिरिराज सिंह को तेंदूपत्ता से बने दोना में बोबो भजिया परोसा गया. साथ ही लाल चींटियों से बनी (चापड़ा चटनी) का भी उन्होंने स्वाद लिया.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार की रात बस्तर जिले के गरपावंड गांव पहुंचे. इस ग्राम पंचायत के लोगों से उन्होंने मुलाकात की. साथ ही गांव के सरपंच महादेव बघेल के यहां उनकी दावत थी. केंद्रीय मंत्री को तेंदूपत्ता से बने दोना में बस्तरिया व्यंजन परोसा गया था. जिनमें खासतौर पर चीटियों से बनी चटनी, बोबो भजिया, आम की चटनी, इमली की चटनी समेत कई तरह के व्यंजन थे. केंद्रीय मंत्री ने बस्तरिया व्यंजन चखने के बाद जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां का हर पकवान लजीज है.
इसके अलावा जब गांव की महिलाएं परंपरा अनुसार केंद्रीय मंत्री के पैर धोकर उन्हें अंदर अमांत्रित करने लगीं तो उस दौरान गिरिराज सिंह ने उन्हें पैर धोने नहीं दिया. इसके बदले उन्होंने खुद महिलाओं के पैर धोए. फिर पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि आप हमारी मातृशक्ति हैं. यह नजारा देख वहां मौजूद हर हरकोई खुश हुआ. दरअसल, गांव की यह परंपरा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को दावत में बुलाया जाता है तो परंपरा के अनुसार मेहमान के पैर धोकर उन्हें अंदर खाने के लिए बिठाया जाता है.
मां दंतेश्वरी के किए दर्शन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज दंतेवाड़ा प्रवास पर रहे. सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचे. मां दंतेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने दंतेवाड़ा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली. केंद्र के कामों की समीक्षा भी की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Bihar: एमपी-एमएलए कोर्ट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत सभी आरोपी बरी, सबूत नहीं जुटा पाई पुलिस
बिहार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान, अधिकारी नहीं सुने बात तो बांस से करें पिटाई
छत्तीसगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर
छत्तीसगढ़ की नवीन मछली पालन नीति केबिनेट में मंजूर, अब मछली पालन के लिए पट्टे पर दिए जाएंगे जलाशय
छत्तीसगढ़ सरकार की हाट बाजार क्लिनिक योजना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सराहा
अभिमनोजः भूपेश बघेल के दावे में दम है, लिहाजा सर्वे के भरोसे बीजेपी कैसे जीतेगी छत्तीसगढ़?