रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में मौसम ने रुकावट पैदा कर दी. तेज आंधी और बारिश होने लगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपनी स्पीच शॉर्ट में निपटानी पड़ी. कार्यक्रम भी दो घंटे पहले ही समाप्त करना पड़ा. मुख्यमंत्री के मंच छोड़ते ही तेज बारिश शुरू हो गई. तेज हवा के कारण टेंट उड़ गया. वहीं, टेंट की कुछ चादरें फट गईं. वहां लगे पोस्टर भी फट गए. कार्यक्रम का मुख्य गेट भी गिर गया. लोग पानी से बचने के लिए इधर-उधर छिपते नजर आए.
कोल समाज के लोगों को जमीनों के पट्टे मिलेंगे
कोल जनजातीय सम्मेलन त्योंथर के कोलगढ़ी से 500 मीटर दूर शासकीय बालक स्कूल के ग्राउंड में हुआ. यहां मुख्यमंत्री ने कहा, कोल समाज को जमीनों के पट्टे दिए जाएंगे. मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना पट्टे के नहीं रहेगा. इससे पहले उन्होंने कोलगढ़ी के विकास और संरक्षण कार्य का भूमिपूजन करते हुए कहा, आज एक संकल्प पूरा हो रहा है, एक सपना साकार हो रहा है. इस गढ़ी से कोल समाज के इतिहास को दिखाया जाएगा. कोलगढ़ी का गौरव लौटाना, त्योंथर का गौरव लौटाने जैसा है.
किसानों के खाते में डाले जाएंगे रुपए
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- राजगढ़ में कमलनाथ ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को ठगा था. 13 जून को राजगढ़ में हमारा कार्यक्रम है. मैं इसमें 2 हजार करोड़ रुपए का पूरा ब्याज किसानों की तरफ से जमा करूंगा. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 80 लाख किसानों के खातों में भी 2-2 हजार रुपए डाले जाएंगे. फसल बीमा योजना के भी 2 हजार 900 करोड़ रुपए डाले जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-UPSC सिविल सर्विस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, मध्य प्रदेश के युवाओं ने मारी बाजी
मध्य प्रदेश के भोपाल व छिंदवाड़ा में एनआइए व एटीएस की कार्रवाई, 11 संदिग्धों को पकड़ा
मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों का भरा खजाना, संपत्ति कर की वसूली में 12 प्रतिशत का इजाफा
खुशखबर, मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आयी बहार, चार चीतों का जन्म
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी का निधन, सीएम ने जताया शोक