पलपल संवाददाता, दमोह/भोपाल. एमपी के दमोह स्थित गंगा-जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने व धर्मान्तरण के मामले में घिरे संचालक इदरीश खान को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में इदरीश खान का एक बहुमंजिला इमारत में श्रीराम व्याज हॉस्टल व कपड़ों के शोरुम का पता चला है. जिसपर नगर निगम ने नोटिस थमा दिया है. वहीं दमोह में जीएसटी सहित अन्य विभागों ने इदरीश खान के पांच ठिकानों पर दबिश दी है.
बताया गया है कि दमोह में गंगा-जमना स्कूल पर लगे आरोपों के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने स्कूल संचालक इदरीश खान की संपत्ति की जांच के निर्देश दिए थे, इसके बाद संपत्तियों की जांच शुरु कर दी गई है. जांच के दौरान यह जानकारी लगी कि इदरीश खान का अशोका गार्डन भोपाल में कपड़ों का शोरुम व व्याज हॉस्टल संचालित होने की जानकारी मिली. जिसपर नगर निगम ने नोटिस जारी कर कुछ बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है. गौरतलब है कि मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट कर लिखा कि गंगा जमना ग्रुप द्वारा राजधानी भोपाल में श्री राम नाम से हॉस्टल संचालित करने जानकारी मिली. इसके बाद भोपाल नगर निगम की टीम हरकत में आई थी तो यह खुलासा हुआ है. टीम आज जब पहुंची तो यहां पर कोई नहीं मिला, अंदर कमरों में ताला लगा था, हॉस्टल के अंदर उर्दू में लिखे पोस्टर चिपके मिले है. यह नोटिस इमारत के मालिक मोहम्मद राशिद के नाम से है. नगर निगम के अधिकारियों ने नोटिस में बिल्डिंग की अनुमति, टैक्स, किराए पर देने के दस्तावेज सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP के दमोह में पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाया, गृहमंत्री नरोत्तम ने दिए जांच के आदेश
MP में भीषण गर्मी, खुजराहो, नौगांव, टीकमगढ़, दमोह में दोपहर से पहले ही 40 पर पहुंचा पारा
दमोह में दुखद हादसा: बस के अंदर फर्श में हुए छेद से नीचे गिरा बालक, ऊपर से निकल गया बस का पहिया
Jabalpur: मकान मालिक महिला की हत्या का आरोपी दमोह से गिरफ्तार
दमोह से जबलपुर आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 10 घायल, दो की हालत अत्यंत गंभीर
Rail News : भोपाल-दमोह-भोपाल एवं भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 03 मई को निरस्त रहेगी