बृजभूषण के खिलाफ आरोपों की जांच: दो महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को सौंपे फोटो, वीडियो सबूत

बृजभूषण के खिलाफ आरोपों की जांच: दो महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को सौंपे फोटो, वीडियो सबूत

प्रेषित समय :08:53:30 AM / Sun, Jun 11th, 2023

नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर अपने स्तन छूने और पेट पर हाथ फिराने का आरोप लगाने वाली दो महिला पहलवानों से दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने को कहा है.इसमें कथित तौर पर ‘गले लगाने’ की एक तस्वीर भी शामिल है. जिसे सिंह ने शिकायत करने वाली एक महिला पहलवान को दिया था. डब्ल्यूएफआई चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक यौन उत्पीड़न की ये घटनाएं 2016 और 2019 के बीच कथित रूप से डब्ल्यूएफआई ऑफिस 21, अशोक रोड पर और विदेश में टूर्नामेंट के दौरान हुईं. डब्ल्यूएफआई ऑफिस सिंह के सांसद आवास का पता है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच जून को महिला पहलवानों को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत अलग से नोटिस जारी किया गया और उन्हें जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया. एक पहलवान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ‘हमारे पास जो भी सबूत हैं, हमने मुहैया कराए हैं. हमारे एक रिश्तेदार ने भी पुलिस को वह दिया है, जो उन्होंने मांगा था.’ शिकायतकर्ताओं में से एक की शिकायत के मुताबिक एफआईआर में कहा गया है कि विदेश में एक बड़ा पदक जीतने के बाद सिंह ने उसे 10 से 15 सेकंड के लिए कसकर गले लगाया.

पहलवान ने दावा किया कि टटोले जाने से बचने के लिए उसे अपना हाथ अपने स्तन के पास रखना पड़ा. कहा जाता है कि पुलिस ने इस पहलवान से उस घटना की तस्वीर मांगी थी जब गले मिले थे. 7 जून को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बातचीत में पहलवानों ने 15 जून तक अपना विरोध प्रदर्शन रोकने पर सहमति जताई थी. 15 जून को इस मामले में दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर करेगी. पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से कथित घटनाओं की तारीख और समय, डब्ल्यूएफआई कार्यालय में बिताए गए समय और उनके रूम मेट्स और अन्य संभावित गवाहों के नाम पेश करने के लिए कहा है. पुलिस ने उस होटल का ब्योरा भी मांगा है जहां एक पहलवान डब्ल्यूएफआई ऑफिस में जाने के दौरान ठहरी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहलवानों ने खेल मंत्री के साथ बैठक में की बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची, घर के लोगों से पूछताछ की

गृह मंत्री अमित शाह से मिले प्रदर्शनकारी बजरंग-साक्षी और विनेश, बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की

पीएम मोदी की चुप्पी पर कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल, कहा सरकार सबके साथ नहीं सिर्फ बृजभूषण के साथ है

9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर पहुंचेंगे जंतर मंतर: राकेश टिकैत

किसान नेताओं का सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम- बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो, नहीं तो होगा बड़ा प्रदर्शन