पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत पर्यटकों को देश-विदेश की यात्रा के मौके मिलते हैं. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपको धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सैर कराने के लिए टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको पटना से हवाई जहाज के जरिए कश्मीर ले जाया जाएगा. 5 रातों और 6 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 20 सितंबर, 2023 से होगी. इस टूर के दौरान आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा. 25 सितंबर को आपको पटना से सुबह 08.40 पर आपको फ्लाइट मिलेगी. इसके बाद आप दोपहर 14.55 पर श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शुरू होगा आपका कश्मीर का शानदार सफर.
पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Fascinating Kashmir (EPA014)
प्रस्थान करने की तारीख- 20 सितंबर, 2023
डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
कितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
कितने रुपये होंगे खर्च?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 35,110 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर इस पैकेज के तहत आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 40,450 रुपये खर्च करने होंगे. अगर 2 लोगों के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 36,310 रुपये खर्च करने होंगे. 3 लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 35,110 रुपये खर्च करने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 27,700 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 25,340 रुपये चार्ज है.
सुविधा- इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज में आपको कश्मीर की अलग-अलग जगहों पर गाड़ी से घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
कश्मीर में जी20 बैठक से चीन की गैरहाजिरी पर भारत का दो टूक जवाब, इसमें आपका घाटा, हमारा नहीं
G20 Meet : चीन ने जम्मू कश्मीर को बताया विवादित क्षेत्र, G20 बैठक में हिस्सा लेने से किया इनकार
द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ टिप्पणी करने पर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बैनर्जी को भेजा नोटिस
जम्मू कश्मीर : आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन त्रिनेत्र जारी, राजौरी पहुंचे रक्षा मंत्री