जेनेवा: ILO के सम्मेलन में WCREU महामंत्री मुकेश गालव की केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा

जेनेवा: ILO के सम्मेलन में WCREU महामंत्री मुकेश गालव की केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा

प्रेषित समय :19:25:08 PM / Wed, Jun 14th, 2023

नई दिल्ली, जबलपुर. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के 111वें सत्र में हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव  इन दिनों स्विट्जरलैंड के जेनेवा प्रवास पर हैं, जहां पर वे भारत के मजदूरों के संबंध में विस्तार से विचारों का आदान प्रदान कर रहे हैं.

इस प्रवास के दौरान उनकी केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से भी अनेक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. जिसका लाभ आने वाले समय में भारत के मजदूरों के संबंध में नीतिगत निर्णय में लाभ मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि श्री गालव ने इस सम्मेलन में दुनिया भर से आये प्रतिनिधियों के साथ काफी सकारात्मक संवादों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. जिसका लाभ भविष्य में मजदूरों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा बनाई जाने वाली योजनाओं में लाभप्रद साबित होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर नकबजन-वाहन चोर, 27 मोबाइल फोन, 13 दो पहिया वाहन

जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत का चलना तय, 27 जून को पीएम मोदी भोपाल में दिखाएंगे हरी झंडी

जबलपुर की लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेकें रिश्वत के पांच हजार रुपए

जबलपुर में सीबीआई की टीम ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर को 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा..!

जबलपुर में सीबीआई ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर को 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा..!