गुजरात: अहमदाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पति-पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की

गुजरात: अहमदाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पति-पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की

प्रेषित समय :17:20:59 PM / Thu, Jun 15th, 2023

गुजरात. अहमदाबाद हाईकोर्ट में धोखाधड़ी के एक मामले की अग्रिम जमानत पर सुनवाई चल रही थी, लाइव हियरिंग के दौरान आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका मंजूर करने का फैसला सुनते ही पीड़ितों ने सुसाइड की कोशिश की. सुनवाई के दौरान एक दंपती समेत चार लोगों ने फिनाइल पी लिया. पुलिस की टीमें दो एंबुलेंस से चारों को सिविल अस्पताल ले गईं. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल चारों की हालत खतरे से बाहर है.

बैंक के जनरल मैनेजर और मैनेजर पर लोन की रकम हड़पने का आरोप
पीआई जिग्नेश अग्रवाल ने बताया कि सुसाइड की कोशिश करने वालों ने करीब छह महीने पहले अहमदाबाद के प्राइवेट बैंक से लाखों रुपयों का लोन लिया था. लोन की कागजी कार्रवाई भी पूरी हो गई थी, लेकिन लोन की पूरी रकम बैंक के जनरल मैनेजर, मैनेजर ने अन्य दो बैंक कर्मियों की मदद से हड़प ली.

पीड़ित पक्ष को यह बात तब मालूम हुई, जब उनके पास लोन की किश्तों के लिए बैंक से कॉल आने लगे. इसके बाद आनंदनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 465, 467 के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं, आरोपियों ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में बिपरजॉय तूफान के बीच कच्छ में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर में भी डोली थी धरती

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय: गुजरात के 41 हजार लोगों को शिविरों में भेजा; 95 ट्रेनें रद्द, अलर्ट पर सरकार

UP News: वाराणसी में 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त, गुजरात की फर्म से 1.40 करोड़ की डकैती में मिली संलिप्तता

गुजरात : आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड, विदेशी नागरिक-महिला समेत चार, गिरफ्तार, लव जिहाद से भी मिला कनेक्शन