Jabalpur: अब पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी का छापा, टैक्स क्रेडिट के खेल का खुलासा, खातों में की गई हेराफेरी

Jabalpur: अब पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर जीएसटी का छापा, टैक्स क्रेडिट के खेल का खुलासा, खातों में की गई हेराफेरी

प्रेषित समय :17:02:59 PM / Thu, Jun 15th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सीबीआई द्वारा सीजीएसटी अधिकारियों को रिश्वत लेने के मामले में पकड़े जाने के बाद अब जबलपुर में जीएसटी विभाग ने पान मसाला कारोबारियों पर दबिश देना शुरु कर दिया है. स्टेट जीएसटी की टीम ने देर रात शहर के पान मसाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा, जहां पर खातों में हेराफे री, टैक्स के्रडिट के खेल का खुलासा हुआ है. जीएसटी टीम की कार्यवाही से शहर में पान मसाला कारोबारियों में हड़कम्प मचा है.

सूत्रों के अनुसार जायसवाल मार्केट मुकादमगंज में संचालित पान मसाला फर्म वासुदेव टे्रडर्स फर्म व संचालक तरुण पगवानी के वंसुधरा कालोनी स्थित निवास, गोदाम, कमानिया गेट के समीप संचालित रूपचंद ट्रेडिंग कंपनी है इसके संचालक अर्पित अग्रवाल के ऑफिस व नेपियर टाउन स्थित घर पर भी स्टेट जीएसटी की टीम ने जांच की. इसके अलावा तीसरी फर्म रूपचंद गुप्ता एंड संस नाम से संचालित राकेश अग्रवाल के लार्डगंज स्थित ऑफिस व घर पर भी टीम ने छापा मारा. दोपहर से शुरु हुईजांच की कार्यवाही देर रात तक चलती रही. जांच में तीनों ही फर्मे जितना टैक्स देती है, इससे कही ज्यादा इनके पास इनपुट टैक्स के्रडिट आता है. जिससे यह तो साफ है कि पूरा टैक्स आईटीसी में समायोजित होता है. जीएसटी टीम को जांच में इस बात का भी पता चला है कि फर्म ने जितना स्टाक दिखाया है उससे कम गोदाम व दुकान में मिला है. पान मसाला कारोबारियों द्वारा गड़बड़ी किए जाने का खुलासा होने के बाद जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि इन फर्मो ने कम टैक्स दिया है, जांच जारी है अभी और भी अह्म खुलासे होने की संभावना है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर नकबजन-वाहन चोर, 27 मोबाइल फोन, 13 दो पहिया वाहन

जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत का चलना तय, 27 जून को पीएम मोदी भोपाल में दिखाएंगे हरी झंडी

जबलपुर की लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेकें रिश्वत के पांच हजार रुपए

जबलपुर में सीबीआई की टीम ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर को 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा..!

जबलपुर में सीबीआई ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्रर को 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा..!