BSNL के अफसरों ने किया भ्रष्टाचार, CBI ने 21 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया, 25 जगहों पर छापेमारी

BSNL के अफसरों ने किया भ्रष्टाचार, CBI ने 21 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया, 25 जगहों पर छापेमारी

प्रेषित समय :16:06:25 PM / Sun, Jun 18th, 2023

नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार मामले में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अधिकारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि बीएसएनएल असम सर्किल के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया गया है. इसमें पूर्व जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर सहित 21 अधिकारी शामिल हैं. जांच एजेंसी ने असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हरियाणा में आरोपियों के घर और ऑफिस सहित 25 जगहों पर छापेमारी कर तलाशी ली है.

ठेकेदार के साथ मिलकर अधिकारियों ने रची साजिश

जांच एजेंसी के मुताबिक, इन आरोपियों ने बीएसएनएल को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची. इस मामले में अब तक सीबीआई ने जोरहाट, सिबसागर, गुवाहाटी सहित अन्य स्थानों के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में एक इंडिविजुअल के नाम पर भी केस दर्ज किया गया है.

बीएसएनएल को करीब 22 करोड़ रुपए का नुकसान

सीबीआई ने बयान जारी करते हुए कहा था, ठेकेदार को ओपन ट्रेंचिंग पद्धति के माध्यम से 90 हजार रुपए प्रति किलोमीटर की दर से नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल बिछाने का आदेश दिया गया था. इसमें ठेके की शर्तों में हेराफेरी करके बीएसएनएल को करीब 22 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

80 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं बीएसएनएल के ये प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ डेटा भी

बीएसएनएल यूजर्स को झटका: अगले महीने से बंद हो रहा कंपनी का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

मात्र 22 रुपये में 90 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है बीएसएनएल का प्लान

बीएसएनएल के सस्ते तीन धांसू रिचार्ज, 24 रुपये वाला चलेगा एक महीना

बीएसएनएल का नया प्लान: 100 रुपये में रोज 1GB डेटा, फ्री कॉल्स और लंबी वैलिडिटी