अब एमपी में चक्रवात बिपरजॉय का असर, भोपाल में भारी बारिश, चंबल-ग्वालियर मेें अलर्ट, 25 जिलों में होगे प्रभावित

अब एमपी में चक्रवात बिपरजॉय का असर, भोपाल में भारी बारिश, चंबल-ग्वालियर मेें अलर्ट, 25 जिलों में होगे प्रभावित

प्रेषित समय :19:06:55 PM / Sun, Jun 18th, 2023

पलपल संवाददाता, भोपाल. गुजरात व राजस्थान में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवात बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगा है. आज भोपाल में शाम को भारी बारिश शुरु हो गई. इसके अलावा राजस्थान से करीब के जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है. ग्वालियर व चंबल के अलावा 25 जिलों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम सूत्रों की माने तो प्रदेश में आज से बारिश की सक्रियता बढ़ गई है. बिपरजॉय का असर एमपी के पश्चिमी क्षेत्र में दिखाई देने लगेगा जो 21 जून तक रहेगा. ग्वालियर व चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा छतरपुर, रीवा, सतना, निवाड़ी व टीकमगढ़ में 21 व 21 जून को बारिश होने की संभावना है. बिपरजाय का प्रभाव प्रदेश के उज्जैन, ग्वालियर, चंबल व भोपाल संभाग में रहेगा. जिसके चलते भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर व नीमच में बारिश होगी. इसके अलावा 50 किलोमीटर या फिर इससे ज्यादा गति से आंधी चल सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिपरजॉय तूफान: 500 से ज्यादा गिरे पेड़, अंधेरे में 950 गांव, कई घायल

गुजरात पहुंचा चक्रवात बिपरजॉय, सौराष्ट-कच्छ तट पर लैंडफॉल शुरु, तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ उखड़े, खम्बे गिरे

चक्रवात बिपरजॉय: भारी बारिश की चेतावनी, 67 ट्रेनें रद्द; कई पेड़ गिरे- 47000 लोग किए गए शिफ्ट

गुजरात में बिपरजॉय तूफान के बीच कच्छ में भूकंप के झटके, जम्मू-कश्मीर में भी डोली थी धरती

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय: गुजरात के 41 हजार लोगों को शिविरों में भेजा; 95 ट्रेनें रद्द, अलर्ट पर सरकार