पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा के स्वैच्छिक सेवानिवृति के आवेदन को राज्य सरकार ने अस्वीकार कर दिया है. पुरुषोत्तम शर्मा 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी है. खबर है कि पुरुषोत्तम शर्मा सेवानिवृति के बाद मुरैना की जौरा विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे.
सूत्रों के अनुसार 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा पुलिस मुख्यालय भोपाल में विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत है, जिनके खिलाफ शाासन स्तर पर दो विभागीय जांच चल रही है. इस बीच पुरुषोत्तम शर्मा ने स्वैच्छिक सेवानिवृति का आवेदन दिया. उक्त आवेदन को राज्य सरकार ने अस्वीकार कर दिया है. खबर है कि पुरुषोत्तम शर्मा ने मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी कर ली थी, जिसके चलते उन्होने स्वैच्छिक सेवानिवृति का आवेदन दिया. लेकिन राज्य सरकार द्वारा आवेदन अस्वीकार किए जाने के साथ ही उनके चुनाव लडऩे के मंसूबों पर संभवत: पानी फिर गया है. गौरतलब है कि पुरुषोत्तम शर्मा कुछ समय पहले घरेलू विवाद चर्चाओं में रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश: ब्राह्मण महाकुंभ में आज जुटेंगे लाखों लोग, करेंगे एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की मांग
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह का कार्यकाल फिर बढ़ा, 30 नवम्बर तक पद पर बने रहेगें
मध्यप्रदेश: खरगोन में यात्रियों से भरी बस 50 फीट ऊंचे पुल से गिरी, 15 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के 15 हजार डाक्टर हड़ताल पर गए, जबलपुर के डाक्टर भी शामिल
मध्यप्रदेश के धार ज़िले के किसानों ने कर ली है जलवायु परिवर्तन से निपटने की तैयारी