Jabalpur: कटनी से डिजायर कार में लाई जा रही शराब अधारताल पुलिस ने पकड़ी, दो युवक गिरफ्तार

Jabalpur: कटनी से डिजायर कार में लाई जा रही शराब अधारताल पुलिस ने पकड़ी, दो युवक गिरफ्तार

प्रेषित समय :20:14:49 PM / Wed, Jun 21st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के कटनी से डिजायर कार में भारी मात्रा में लाई जा रही शराब को अधारताल पुलिस ने दुर्गा मंदिर के पास से पकड़ लिया. पुलिस ने कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि उक्त शराब शहर में किसको देने लाए थे.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी से आशुतोष पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी एनसीसी क्रेडिट के सामने जागृतिनगर थाना एनकेजे जिला कटनी एवं ऋषभ दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी बाड़ा काला गेट के पास जागृतिनगर एनकेजे जिला कटनी डिजायर कार क्रमांक एमपी 21 सीबी 1334 में करीब एक हजार पॉव शराब रखकर जबलपुर के लिए रवाना हुए. इस बात की खबर मिलते ही अधारताल पुलिस ने तालाब के पास दुर्गा मंदिर के सामने बैरीकेट लगा दिया.

जैसे ही कार सवार पहुंचे तो पुलिस ने हाथ देकर रोकना चाहा, लेकिन युवक कार की गति और तेज कर भाग निकले. कार के भागते ही पुलिस ने भी शासकीय वाहन से पीछा किया. पीछा करते हुए धनी की कुटिया के पास सकरे रास्ते पर पुलिस ने घेर लिया. पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर कार की तलाशी ली तो बोरियों में भरी एक हजार पॉव शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34, 2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपियों को पकडऩे में एसआई अनिल कुमार, भरत सिंह, एएसआई रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक राजेश केवट, इंद्रजीत, विमल व टेकवन  की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रियंका गांधी ने एमपी के जबलपुर से किया चुनावी शंखनाद, कहा धन-बल से जनादेश को कुचला है, अफसोस इसमें कुछ हमारे नेता भी शामिल रहे

प्रियंका गांधी वाड्रा 12 जून को जबलपुर से करेंगी एमपी में विधानसभा चुनाव अभियान का आगाज

एमपी विधानसभा चुनाव: औवेसी की एआईएमआईएम लड़ेगी चुनाव, जबलपुर की दो सीटों से उतरेगे प्रत्याशी..!

एमपी के सीधी में भीषण हादसा, बल्कर और जीप की भिड़ंत में 7 की मौत, दो गंभीर

एमपी के सीधी में भीषण हादसा, बल्कर और जीप की भिड़ंत में 7 की मौत, दो गंभीर