MP में भारी बारिश के चलते प्रधानमंत्री का लालपुर-पकरिया दौरा स्थगित, भोपाल आएगें

MP में भारी बारिश के चलते प्रधानमंत्री का लालपुर-पकरिया दौरा स्थगित, भोपाल आएगें

प्रेषित समय :18:32:38 PM / Mon, Jun 26th, 2023

भोपाल. एमपी में भारी बारिश के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शहडोल दौरा स्थगित कर दिया गया है. हालांकि वे भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पीएम मोदी के शहडोल दौरे की नई तारीख की घोषणा की जाएगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द नहीं बल्कि स्थगित किया गया है.

सीएम श्री चौहान ने कहा कि 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण प्रधानमंत्री मोदी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मौसम की को देखते हुए दौरे की नई तिथि तय की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल का दौरा यथावत है. उन्होने कहा कि टेंट व पंडाले वहां बरकरार रहेंगे. जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संवेदनशील व्यक्ति है वे लोगों को परेशान नहीं करना चाहते हैं. प्रधानमंत्री श्री मोदी शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करने वाले थे. वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करते. इसके अलावा एक अनूठी पहल में प्रधान मंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करते और आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा पंचायत, अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तारद्ध अधिनियम 1996 समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत करते. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित हुए पीएम मोदी, जानिए क्या है अवार्ड

#GodiMedia पीएम मोदी की अंग्रेजी! कीचड़ में खेलने का शौक़ था ना, तो अब थोड़ा लुत्फ़ उठाइए?

PM मोदी मिस्र दौरे पर पहुंचे, प्रवासी भारतीयों और बोहरा समुदाय से मिले पीएम मोदी

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलिबेन ने राष्ट्रगान गाने के बाद छुए पीएम मोदी के पैर

पीएम मोदी ने भारतवंशियों को दी H-1B वीजा को लेकर खुशखबरी, कहा- बाइडेन सुलझे हुए नेता