पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी की राजधानी भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ वांटेड के पोस्टर लगाए तो जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह चौहान के पोस्टर लगा दिए गए है. जिसमें लिखा है कि 50 प्रतिशत लाओ, फोन पे काम कराओ. ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए है, जो शहर के कई स्थानों पर लगे है. हालांकि कई जगह से पोस्टर निकाले गए है.
एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारी का कहना है कि प्रदेश में वर्तमान सरकार में बिना किसी कमीशन के कुछ काम नहीं हो रहे है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में सीएम शिवराज के चेहरे वाला स्केनर बनाकर पोस्टर लगाए गए है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि शिवराज सरकार से जनता को कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि बिना रुपए दिए कोई काम नहीं हो रहे है. इस बात को जनता भी अच्छी तरह से समझ चुकी है. वर्तमान में यह चल रहा है कि 50 प्रतिशत कमीशन लाओ और अपना काम कराओ. इसी तरह के पोस्टर भी लगाए जा रहे है. हालांकि शहर में लगाए गए पोस्टर हटाए जा रहे है. जिसपर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि जहां से पोस्टर हटाए गए है वहां पर फिर से लगा दिए जाएगे. जबलपुर में सीएम के चेहरे वाले पोस्टर पूरे शहर में चर्चा का विषय बने हुए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP के 8 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, आरेंज अलर्ट जारी, जबलपुर सहित 22 जिलों में यलो अलर्ट