जबलपुर-भोपाल रोड पर डायवर्सन पुल बहा, पांच घंटे लगा रहा जाम, नए पुल से वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया

जबलपुर-भोपाल रोड पर डायवर्सन पुल बहा, पांच घंटे लगा रहा जाम, नए पुल से वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया

प्रेषित समय :18:12:28 PM / Tue, Jun 27th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में हुई झमाझम बारिश के चलते जबलपुर-भोपाल रोड पर डायवर्सन पुल बह गया. जिससे इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए. करीब पांच घंटे तक दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. डायवर्सन पुल बहने की जानकारी लगते ही एनएसआई के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्होने नए पुल से वाहनों को धीरे-धीरे निकलवाना शुरु किया. नए पुल का कार्य भी पूरा हो चुका है.

बताया गया है कि जबलपुर-भोपाल हाईवे पर नौरादेही सेक्शन के पास नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके चलते डायवर्सन पुल बनाया है ताकि वाहनों को आने जाने में कोई परेशानी न हो. डायवर्सन पुल से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते है. लेकिन बीती रात हुई भारी बारिश के चलते डायवर्सन पुल भी बहन गया, जिससे जबलपुर-भोपाल रोड बंद हो गई. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. डायवर्सन पुल बहने की खबर मिलते ही एनएचआई के अधिकारी अपनी टीम के 100 कर्मचारी व 15 मशीनों के साथ मौके पर पहुंच गए. जिनहोने नए पुल पर अधूरे एप्रोच रोड को पूरा किया. इसके बाद नए पुल से धीरे-धीरे वाहनों को निकलवाना शुरु किया. डायवर्सन पुल बहने के कारण करीब पांच घंटे तक जाम के हालात बने रहे. एनएचआई के अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण डायवर्सन पुल बह गया था. हालांकि नया पुल बनकर तैयार हो गया है. नए पुल से ही वाहनों को निकलवाया गया है, पहले हल्के वाहनों को फिर भारी वाहनों को नए पुल से निकलवाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि करीब एक सप्ताह में ही नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरु हो जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर और रानीकमलापति के बीच चार स्टेशनों पर रुकेगी, इन स्टेशनों के नागरिक उठा सकेंगे लाभ

जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: इसके शेड्यूल, किराये पर उठ रहे सवाल, राजधानी के लिए 7 ट्रेनों की सुविधा पहले से

MP : जबलपुर में बच्चे, दंपती के शव फंदे पर लटके मिले, बच्चे की हत्या के बाद पति-पत्नी के सुसाइड करने की आशंका

जबलपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

जबलपुर के कांच कारोबारी की दमोह में सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी गंभीर