वंदे भारत ट्रेन: अपने पहले सफर पर निकली , जबलपुर से 184 यात्रियों ने लिया ट्रेन का आनंद

वंदे भारत ट्रेन: अपने पहले सफर पर निकली, जबलपुर से 184 यात्रियों ने लिया ट्रेन का आनंद

प्रेषित समय :20:08:13 PM / Wed, Jun 28th, 2023

जबलपुर. भारत की अत्याधुनिक, सर्वसुविधायुक्त, आकर्षक, सुरक्षित प्रीमियर ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित सफर पर आज बुधवार जबलपुर से प्रात: 6 बजे रानी कमलापति (आरकेएमपी) के लिए निकली. इस ट्रेन में जबलपुर सहित बीच के हाल्ट वाले स्टेशनों से कुल 184 यात्रियों ने यात्रा किया. रेल प्रशासन का मानना है कि धीरे-धीरे यह ट्रेन जनता में लोकप्रिय होगी और इसकी क्षमता (ऑक्युपेंसी) बढ़ेगी.

जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन पर आने वाली वंदे भारत ने 28 जून सुबह अपनी पहली आधिकारिक यात्रा की. जबलपुर से आरकेएमपी (भोपाल) वाली वंदे भारत ट्रेन में 184 यात्रियों ने सफर किया. इसमें एग्जीक्यूटिव क्लास में 26 और एसी चेयर कार में 158 यात्रियों ने यात्रा की. उल्लेखनीय है कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी, जिसमें एक रानीकमलापति से जबलपुर व भोपाल-इंदौर ट्रेन शामिल रही.

यात्रियों ने कहा शानदार यात्रा, ब्रेकफ़ास्ट भी बेहतरीन, समय में हो बदलाव

एक यात्री सुधीर कुमार पांडे ने कहा कि वे जबलपुर से भोपाल की यात्रा की, मेरी यात्रा बहुत अच्छी रही, मुझे इसमें ब्रेकफ़ास्ट अच्छा था. उन्होंने इसकी टाइमिंग को लेकर कहा कि आरकेएमपी से जबलपुर जाने का समय तो ठीक है, लेकिन जबलपुर से आरकेएमपी के लिए समय जो अभी प्रात: 6 बजे है, इसमें बदलाव कर इसे प्रात: 7 या 7.30बजे करें तो अधिक उपयोगी होगा, क्योंकि अभी प्रात: 5.30 बजे जबलपुर आरकेएमपी जनशताब्दी एक्सप्रेस है.

अगले 4 दिनों की एडवांस बुकिंग आरकेएमपी- जबलपुर वंदे भारत

धीरे धीरे यात्रियों का मिलेगा रिस्पांस

रेलवे यात्रियों ने यात्रा को बहुत ही सुखद बताया हालांकि पहले दिन के हिसाब से यह डेटा बहुत अच्छा नहीं रहा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि धीरे धीरे इसकी ऑक्यूपेंसी में बढ़ोत्तरी होगी. जानकारी के अनुसार यह दोनों वंदे भारत ट्रेनों में 8-8 कोच के रैक लगे हैं. जिसमें 1-1 एग्जीक्यूटिव क्लास और 6 कोच एसी चेयर कार के हैं. इसमें प्रति रैक 564 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों का यह भी कहना है कि फिलहाल इस ट्रेन का किराया काफी अधिक है, इसे और अधिक किफायत किया जाना चाहिए, ताकि यात्री अधिक लाभ उठा सकें.

यह है किराया

रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत (20173)

कहां से कहां तक एग्जीक्यूटिव क्लास (रुपए) चेयर क्लास (रुपए)
आरकेएमपी से जबलपुर 1880 1055
आरकेएमपी से नरसिंहपुर 1600 910
आरकेएमपी से पिपरिया 1265 745
आरकेएमपी से इटारसी 1070 650
आरकेएमपी से नर्मदापुरम 810 425

भोपाल से इंदौर वंदे भारत (20912)

कहां से कहां तक एग्जीक्यूटिव क्लास (रुपए) चेयर क्लास (रुपए)
भोपाल से इंदौर 1600 910
भोपाल से उज्जैन 1370 745

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में पहली बार पीएम मोदी एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का करेंगे उद्घाटन, जानिए किन-किन रूट पर चलेगी ट्रेन

ट्रेन हादसा: ओडिशा में एक दिवसीय राजकीय शोक, गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन लॉन्चिंग रद्द

वंदे भारत ट्रेन से टकराई गाय, उछलकर रेल लाइन किनारे शौच कर रहे व्यक्ति पर गिरी, दोनों की मौके पर मौत

राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी, मोदी ने सीएम गहलोत की ली चुटकी, कही यह बात

हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी: वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, सीएम केसीआर ने बनाई दूरी