Rail News : जबलपुर-अंबिकापुर एवं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रि-शेड्यूल की गईं, यात्री हो रहे लगातार परेशान

Rail News : जबलपुर-अंबिकापुर एवं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रि-शेड्यूल की गईं, यात्री हो रहे लगातार परेशान

प्रेषित समय :15:16:40 PM / Fri, Jun 30th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को असुविधा से बचने हेतु सूचित किया जा रहा है कि रेलगाडिय़ों के विलंब से पहुंचने के कारण जबलपुर से प्रारम्भ होने वाली ट्रेनों को रि शेड्यूल करने का निर्णय लिया गया है देर से रवाना किया जा रहा हैं,  पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण रेल लाइन को हुए नुकसान के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ गई है, जिससे ट्रेनों को विलंब से रवाना किया जा राह है, जिस कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

यह है रि-शेड्यूल ट्रेन

1- दिनांक 30 जून 2023 को प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर  13:10 बजे की बजाय अब 01 घण्टे देरी से यानी 14.10 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना की गई.
2- इसी तरह दिनांक 30 जून 2023 को रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय देर शाम 17.20 बजे की बजाय अब 03 घंटे  देरी से यानी रात्रि 20.20 बजे रीवा से गन्तव्य के लिए रवाना होगी. 
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: जबलपुर- बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी

WC Railway ने टिकट चैकिंग में बनाया रिकॉर्ड, दो माह में ही साढ़े तीन लाख यात्रियों से वसूले 24 करोड़ 11 लाख का जुर्माना

Rail News: भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी 2 कोच में बैग काटकर सोने का हार व कंगन चोरी

Rail News: WCR की 10 जोड़ी ट्रेनों में इकोनॉमी थर्ड एसी का स्थाई कोच बढ़ाया, इन गाडिय़ों में 800 सीटें बढ़ी

Railway: कटनी-बीना तीसरी लाइन नवनिर्मित रेलखंड के दो उपरेल खण्डों का CRS ने किया इंस्पेक्शन, 120 KMPH से दौड़ाई ट्रेन

Rail News : नरसिंहपुर में रेल लाइन पार कर रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत