यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा : रेलवे ने 22 स्पेशल समर ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई

यूपी-बिहार के यात्रियों को फायदा : रेलवे ने 22 स्पेशल समर ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई

प्रेषित समय :17:41:18 PM / Sat, Jul 1st, 2023

नई दिल्ली. भले ही गर्मी का अवकाश समाप्त हो गया हो और मानसून ने जोर पकड़ लिया हो, लेकिन अभी भी देश के प्रमुख शहरों खासकर गुजरात, महाराष्ट्र से यूपी-बिहार की ओर जाने वाली गाडिय़ों में भीड़ बरकरार है। यात्रियों की इसी समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 22 समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. इसमें से कई गाडिय़ां पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होकर यूपी-बिहार की ओर जाती है.

यह है विस्तारित की गई गाडिय़ों की सूची

- गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर स्पेशल पाटलिपुत्र से 14 जुलाई 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल गोमतीनगर से 15 जुलाई 2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09011 उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस उधना से 31 अगस्त 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मालदा टाउन से 02 सितंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09525 ओखा-नाहरलुगान स्पेशल ओखा से 29 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09526 नाहरलुगान-ओखा स्पेशल नाहरलुगान से 02 सितंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद से 28 अगस्त 2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना से 29 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 29 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल बरौनी से 31 अगस्त 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल अहमदाबाद से 28 अगस्त 2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09422 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से 30 अगस्त 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल अहमदाबाद से 29 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा से 31 अगस्त 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09025 बलसाड़-दानापुर स्पेशल बलसाड से 28 अगस्त 2023 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-बलसाड़ स्पेशल दानापुर से 29 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09343 डा. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल डा. अंबेडकर नगर से 25 अगस्त 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09344 पटना-डा. अंबेडकरनगर स्पेशल पटना से 26 अगस्त 2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09033 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 30 अगस्त 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 01 सितंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शराबियों के लिए खुशखबरी: दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने की मिली अनुमति, इतनी बोतल ले जा सकेंगे यात्री

दिल्ली : औरंगजेब लेन का नाम बदला, नया नाम होगा डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम लेन, एनडीएमसी ने दी मंजूरी

दिल्ली में बिजली का करंट: 10 प्रतिशत महंगी होगी बिजली, DERC ने दी रेट बढ़ाने की मंजूरी