गुजरात में अंडरगार्मेंट्स चुराने पर दंगा, दो परिवारों के 10 लोग घायल, 20 हिरासत में, 8 महीने से चोरी कर रहा था पड़ोसी

गुजरात में अंडरगार्मेंट्स चुराने पर दंगा, दो परिवारों के 10 लोग घायल, 20 हिरासत में, 8 महीने से चोरी कर रहा था पड़ोसी

प्रेषित समय :14:55:21 PM / Sun, Jul 2nd, 2023

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद के धंधुका तालुका के पच्छम गांव में अंडरगार्मेंट्स की चोरी मारपीट की वजह बन गई. यहां एक महिला के गार्मेंट्स छत से करीब आठ महीने से गायब हो रहे थे. हाल ही में महिला ने पड़ोसी को कपड़े चुराते रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों को हिरासत में ले लिया है. घटना 27 जून की है, लेकिन अब सामने आई है.

धंधुका पुलिस के इंस्पेक्टर पीएन जिंजूवाडिया ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पड़ोसी राजेश (बदला हुआ नाम) करीब 8 महीनों से उसके अंडरगार्मेंट्स की चोरी कर रहा था. महिला का कहना है कि वह अपने कपड़े सुखाने के लिए रस्सी पर डालती थी, लेकिन कुछ देर बाद ही वह गायब हो जाते थे.

रंगे हाथों पकड़ा

अंडरगार्मेंट्स की चोरी से परेशान महिला ने कपड़ों पर नजर रखनी शुरू की तो उसे राजेश अंडरगार्मेंट्स चुराकर ले जाता नजर आया. इसके बाद महिला पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गई और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि राजेश ने उस महिला के साथ मारपीट कर दी.

लाठी-डंडे लेकर पहुंचे परिवार के लोग

महिला की चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार के सदस्य लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने राजेश और उसके रिश्तेदारों पर हमला कर दिया. इस पर राजेश के परिवार वालों ने भी लाठी-डंडे उठा लिए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई.

छेड़छाड़, दंगा और मारपीट का केस दर्ज

धंधुका पुलिस के इंस्पेक्टर पीएन जिंजूवाडिया ने बताया कि हमने महिला के रिश्तेदारों के खिलाफ दंगा और मारपीट के लिए और राजेश और उसके 8 रिश्तेदारों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और दंगा करने के लिए एफआईआर दर्ज की है. मामले की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

GUJRAT में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने उतरे 5 बच्चों की डूबने से मौत, मचा हड़कम्प

GUJRAT: घुसपैठ करते 10 पाकिस्तानी, 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों के साथ अरेस्ट

GUJRAT NEWS : मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से नदी में गिरे 100 से ज्यादा लोग, कम से कम 45 लोगों की मौत, 50 गंभीर

Gujrat: दूसरी शादी के बावजूद विधवा पत्नी उत्तराधिकार लाभ की हकदार, कोर्ट का फैसला

Gujrat: मोरबी ब्रिज हादसे में 1262 पेज की चार्जशीट दाखिल, ओरेवा ग्रुप के मालिक का भी नाम है

Gujrat : कोर्ट ने कहा- गाय जानवर नहीं मां है, गोहत्या बंद हो जाए तो धरती की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी