GUJRAT में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने उतरे 5 बच्चों की डूबने से मौत, मचा हड़कम्प

GUJRAT में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने उतरे 5 बच्चों की डूबने से मौत, मचा हड़कम्प

प्रेषित समय :16:26:14 PM / Sun, May 14th, 2023

बोटाद (गुजरात). गुजरात के बोटाद शहर के कृष्णसागर तालाब में डूबने से पांच किशोरों की मौत हो गई. तालाब में दो किशोर नहाने उतरे थे. नहाने के दौरान दोनों गहराई में जाकर डूबने लगे. दोनों की चीख-पुकार सुनकर किनारे बैठे अन्य तीन लड़के एक-एककर तालाब में कूद गए. इस तरह पांचों की डूबने से मौत हो गई. मृतक सभी किशोरों की उम्र 13 से 17 साल के बीच है. सभी एक ही इलाके के निवासी थे.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस का काफिला, फायर ब्रिगेड व तैराकों की टीम घटना स्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पांचों शव बाहर निकाले. शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. सभी बच्चे महमदनगर इलाके में रहते थे.

पांचों को नहीं आता था तैरना

मृतक किशोरों में से एक जुनैद अल्ताफ काजी के परिवार ने बताया कि इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था. पांचों बच्चों के परिवार को नहीं पता था कि दोपहर को वे कब घर से निकले. हादसे से करीब एक घंटे पहले पांचों किशोर मुहल्ले में ही एक दुकान के बाहर बैठे हुए थे. पांचो दोस्त थे और अक्सर तालाब किनारे घूमने-फिरने जाते थे.

मृतक किशोरों के नाम

अहमद उर्फ भावेश वढवाणिया (16 साल)
अशरफ उर्फ रूमित वढ़वाणिया (13 साल)
जुनैद अल्ताफ काजी (17 साल)
असद आरिफ खंभाती (16 साल)
फैजान (16 साल)
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल में बना अनूठा रिकार्ड: लखनऊ-गुजरात टीम के बीच मैच दोनों टीमों के कप्तान सगे भाई, एलएसजी ने बॉलिंग चुनी, देखें वीडियो

गुजरात : सौराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन जोरदार बरसात, कच्छ जिले में बारिश से सड़कें डूबीं, उफान पर आईं कई नदियां

गुजरात : राहुल गांधी को हाईकोर्ट ने राहत देने से किया इंकार, छुट्टियों के बाद आएगा फैसला

गुजरात सीएम के कार्यक्रम के दौरान सोता पाया गया निकाय अधिकारी, तत्काल प्रभाव से किया गया सस्पेंड

गुजरात ने कोलकाता को उसी के ग्राउंड पर 7 विकेट से हराया, बनाई जीत की हैट्रिक

Leave a Reply