पलपल संवाददाता, भोपाल. महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम के बाद एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि वहां तो विपक्ष लगभग समाप्त ही हो गया है. अब बाकी जगह देखते है क्या होता है.
सीएम श्री चौहान ने आगे कहा यह तो जैसी करनी, वैसी भरनी, करमों का परिणाम है. शिवसेना व एनसीपी भी, देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है. उन्होने कहा कि देश में भाजपा के खिलाफ बन रहे गठबंधन नहीं ठगबंधन बना है. अलग-अलग भ्रष्ट्राचार करने वाले, बेइमानी करने वाले, समान स्वार्थ वाले इस तरह का गठबंधन बनाते है. इस तरह का गठबंधन बेमेल होता है और जो अच्छे होते है वे बैचेन हो जाते है. इसमें कुछ ऐसे भी होते है जो राष्ट्रहित में कड़े फैसले को मजबूर हो जाते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में अब मीसाबंदियों को मिलेगी 30 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन, सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा
Jabalpur: सीएम शिवराजसिंह ने डॉ. अजय सेठ के बंगले पर चिकित्सको से की मुलाकात..!