गुरुवार 27 मार्च , 2025

एमपी में अब मीसाबंदियों को मिलेगी 30 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन, सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा

एमपी में अब मीसाबंदियों को मिलेगी 30 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन, सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा

प्रेषित समय :21:07:02 PM / Mon, Jun 26th, 2023

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वारा हर वर्ग को बड़ी सौगात दी जा रही है. आज सीएम श्री चौहान ने मीसा बंदियों की पेंशन 25 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी है. यह घोषणा सीएम श्री चौहान ने सीएम हाउस में आयोजित लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन में की है.

सम्मेलन में सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि जिन्हे 5 हजार रुपए सम्मान निधि मिलती है उन्हें 8 हजार रुपए मिलेंगे. दिवंगत सेनानियों के परिवार को दी जाने वाली निधि 8 हजार से बढ़कर 10 हजार रुपए की जाएगी. मीसाबंदी के जो शेष लोग हैं उन्हें 15 अगस्त को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होने कहा कि नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में इनके लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह रुकने की व्यवस्था होगी. जिलों में विश्राम गृह में 2 दिन तक 50 प्रतिशत शुल्क के साथ रुकने की व्यवस्था होगी. कोई बीमारी हुई तो संपूर्ण इलाज मध्यप्रदेश सरकार कराएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मानसून : मुंबई के फ्लाईओवर पर पानी भरा, कार सहित महिला बही, एमपी में 4 दिन भारी बारिश का एलर्ट

अब एमपी में चक्रवात बिपरजॉय का असर, भोपाल में भारी बारिश, चंबल-ग्वालियर मेें अलर्ट, 25 जिलों में होगे प्रभावित

प्रियंका गांधी ने एमपी के जबलपुर से किया चुनावी शंखनाद, कहा धन-बल से जनादेश को कुचला है, अफसोस इसमें कुछ हमारे नेता भी शामिल रहे

प्रियंका गांधी वाड्रा 12 जून को जबलपुर से करेंगी एमपी में विधानसभा चुनाव अभियान का आगाज

एमपी विधानसभा चुनाव: औवेसी की एआईएमआईएम लड़ेगी चुनाव, जबलपुर की दो सीटों से उतरेगे प्रत्याशी..!