SCO : शहबाज-जिनपिंग के सामने पीएम मोदी ने उठाया आतंक का मुद्दा, बोले- कुछ देश दहशतगर्दों को पनाह दे रहे

SCO : शहबाज-जिनपिंग के सामने पीएम मोदी ने उठाया आतंक का मुद्दा, बोले- कुछ देश दहशतगर्दों को पनाह दे रहे

प्रेषित समय :14:31:09 PM / Tue, Jul 4th, 2023

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन समिट (एससीओ) की मेजबानी कर रहे हैं. ये सम्मेलन वर्चुअली हो रहा है. इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया को आईना दिखाया.

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में हो, हमें उसके खिलाफ मिलकर लड़ाई करनी होगी. कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं. ये क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा है. आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ देश क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को नीतियों में जगह देते हैं. आतंकवादियों को पनाह देते हैं. आतंकवाद क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है. पीएम मोदी ने ईरान के एससीओ में शामिल होने की घोषणा की. उन्होंने ईरान के लोगों को इसके लिए बधाई दी. उन्होंने ईरान के लोगों को इसके लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा- भारत का सिद्धांत पूरा विश्व एक परिवार है. 

हम एससीओ को अपना परिवार मानते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि हम एससीओ को अपना परिवार मानते हैं. पहली बार एससीओ मिलेट फूड फेस्टिवल, फिल्म फेस्टिवल, क्राफ्ट मेला, थिंक टैंक कॉन्फ्रेंस जैसी चीजें हुई हैं. एससीओ की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में कार्यक्रम हुआ. एससीओ देशों के युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिए हमने कई कार्यक्रम किए हैं.

शिखर सम्मेलन में रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन हिस्सा लिया. जून के अंत में वैगनर सेना के समूह द्वारा विद्रोह को कुचलने के बाद यह पुतिन की किसी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में पहली उपस्थिति थी. शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी भाग लिया. आतंकवादियों को पनाह देने के कारण विश्व स्तर पर अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार है.

चीनी विदेश मेंत्री ने क्या कहा?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक बयान में कहा कि जिनपिंग बैठक में महत्वपूर्ण टिप्पणियां देंगे और अन्य नेताओं के साथ संगठन के भविष्य के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे. उम्मीद है कि एससीओ सदस्य राष्ट्र अफगानिस्तान, आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और डिजिटल समावेशन सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे.
एससीओ बैठक का विषय स्श्वष्टक्रश्व है. सूत्रों के मुताबिक, शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग, संपर्क और व्यापार बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

PM Modi ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, कहा- नई संसद आत्मनिर्भर भारत के उदय की गवाह बनेगी

PM Modi के पास खुद चलकर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, जापान में गर्मजोशी से लगाया गले

PM Modi का कांग्रेस पर हमला, कहा कर्नाटक को दिल्ली में शाही परिवार की सेवा के लिए नंबर.1 एटीएम बनाना चाहती है

PM Modi ने कोच्चि में रोड शो के बाद कहा-केरल आकर बढ़ जाती है ऊर्जा

PM Modi ने किया दिल्ली BJP केंद्रीय कार्यालय का विस्तार, आवासीय परिसर, सभागार का शिलान्यास

PM Modi, जापानी PM किशिदा के साथ लस्सी बनाई और स्वाद लिया, गोलगप्पे भी खाए