पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर को तीन नए कालेजों की सौगात मिली है. नए शिक्षण सत्र में शहपुरा, गढ़ा व चरगवां में इन कालेजों की शुरुआत होगी. कालेजों में जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो जाएगी. तीनों कालेजों को खोलने के लिए सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है.
बताया गया है कि जबलपुर में नए कालेजों के खोलने की वर्ष 2019 में कैबिनेट से मंजूरी भी प्राप्त हो गई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते कालेज नहीं खोले जा सके. इस दिशा में लगातार प्रयास किए जाते रहे. अंतत: जबलपुर को तीन कालेज खोलने की सरकार ने घोषणा कर दी. जिसके चलते चरगवां, शहपुरा व गढ़ा क्षेत्र का चयन किया गया है. कोशिश यही की जा रही है कि इन कालेज में नए शिक्षण सत्र से प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हो जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र व छात्राओं को शहर के कालेजों की ओर रुख न करना पड़े. गौरतलब है कि जबलपुर में अभी 13 शासकीय कालेज है. इन तीन कालेजों के खुलने के बाद संख्या 16 हो जाएगी. तीनों कालेजों के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP : लगातार वर्षा के बाद मंडला-निवास मार्ग पर पहाड़ धंसकने से जबलपुर का रास्ता बंद
पश्चिम मध्य रेलवे के नवनियुक्त पीसीसीएम द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण, दिये यह निर्देश