MP : लगातार वर्षा के बाद मंडला-निवास मार्ग पर पहाड़ धंसकने से जबलपुर का रास्ता बंद

MP : लगातार वर्षा के बाद मंडला-निवास मार्ग पर पहाड़ धंसकने से जबलपुर का रास्ता बंद

प्रेषित समय :14:16:30 PM / Sun, Jul 9th, 2023

जबलपुर, मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले में रविवार सुबह से ही लगातार हो रही वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक बार पुन: बरसाती नालों के उफान पर आने के कारण स्थानीय पुल पुलिया बरसाती नालों में डूब गए हैं. इसके साथ ही मंडला-निवास मार्ग पर बकौरी के नजदीक पहाड़ धंसकने से यह मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी है. पहाड़ धंसने से उसी मिट्टी और पत्थर सड़क पर आ गए. जिसके बाद सड़क के दोनों ओर जाम लगने लगा. 

बदला गया है जबलपुर मार्ग

चूंकि मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगे होने के कारण सभी भारी वाहनों को बदले हुए रूट से जबलपुर भेजा जा रहा है. यह भारी वाहन फूल सागर से निवास- मनेरी- बरेला होते हुए जबलपुर पहुंच रहे हैं. जबलपुर से मंडला की ओर आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आगे बढ़ रहे हैं. बकौरी के करीब पहाड़ धंसकने से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी है.

सड़क पर आ गए बड़े-बड़े पत्थर, रोड में लगा जाम

बताया गया है कि पहाड़ धंसकने के कारण विशाल पेड़ सहित बड़े-बड़े पत्थर, बोल्डर, मुरूम, मिट्टी सभी सड़क पर आ गए हैं और इसे पार करना असंभव हो गया है. सिर्फ भारी वाहन ही नहीं, दो पहिया, चार पहिया वाहन भी क्षेत्र के दोनों ओर फंस गए हैं.

24 घंटे में डेढ़ इंच वर्षा

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, सुबह 8.00 बजे तक पिछले 24 घंटों में 37.3 मिलीमीटर वर्षा मंडला जिले में दर्ज की गई है. सर्वाधिक वर्षा मंडला तहसील में 121.8 मिमी दर्ज की गई है. इसके बाद सर्वाधिक वर्षा नारायणगंज में 104.3 मिमी हुई है. नैनपुर में 64.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. शेष सभी क्षेत्रों में बारिश सामान्य है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP : ग्वालियर में भी सीधी जैसी घटना, जमीन हथियाने आदिवासियों से की मारपीट, जूते चप्पल पहनाने का भी आरोप

MP: 3 IAS पर आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति देने पर लोकायुक्त ने की एफआईआर

MP: जबलपुर सहित 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने की संभावना

MP: सूदखोरों से परेशान किसान ने मासूम बेटी के साथ की आत्महत्या..!

MP में आदिवासी पर पेशाब करने वाले BJP नेता प्रवेश शुक्ला के घर पर चला बुलडोजर, मां, चाची हुई बेहोश

MP News-सतना-चित्रकूट मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

MP : नगर निगम सतना के पूर्व आयुक्त को घूसकांड में 5 साल की जेल और 1 लाख का जुर्माना