जबलपुर-दमोह रोड पर बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, तीसरा गंभीर, मेडिकल अस्पताल रेफर

जबलपुर-दमोह रोड पर बाइक सवारों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत, तीसरा गंभीर, मेडिकल अस्पताल रेफर

प्रेषित समय :19:39:28 PM / Sun, Jul 9th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर से दमोह की ओर जा रहे ट्रक के चालक ने आज दोपहर  सिंग्रामपुर के समीप धवालेन पर बाइक सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक की हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. जहां पर युवक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई है.

                                     बताया गया है कि जबलपुर से दमोह के लिए  रवाना हुआ ट्रक जब धवालेन से सिंग्रामपुर की ओर बढ़ रहा था. इस दौरान सामने से आए मोटर साइकल सवार सूरज पिता मुन्ना ठाकुर सिंग्रामपुर, भल्लू पिता कंचेदी झारिया  उम्र 28 वर्ष सिंग्रामपुर व शिवराज पिता अरविंद 24 वर्ष को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही तीनों युवक मोटर साइकल सहित ट्रक के सामने गिरे. जिन्हे ट्रक चालक रौंदते हुए निकल गया. हादसे को देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. सभी लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए, देखा तो  सूरज के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. भल्लू झारिया व शिवराज की हालत को देखते हुए जबेरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर भल्लू की इलाज के दौरान मौत हो गई. डाक्टरों ने शिवराज को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया. मेडिकल अस्पताल में शिवराज की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. मौके पर पहुंची सिंग्रामपुर व जबेरा पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकल को हटवाते हुए जाम खुलवाया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही  मृतकों व घायल के परिजन व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में खुलेगें तीन नए कालेज, चरगवां, शहपुरा, गढ़ा क्षेत्र का चयन

मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव #NirmalaBuchIAS का निधन, एक युग का अंत, पहली पदस्थापना जबलपुर में हुई थी!

मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव #NirmalaBuchIAS का निधन, एक युग का अंत, पहली पदस्थापना जबलपुर में हुई थी!