MP: जबलपुर सहित 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने की संभावना

MP: जबलपुर सहित 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने की संभावना

प्रेषित समय :16:23:34 PM / Thu, Jul 6th, 2023

पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश के जबलपुर, इंदौर सहित 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिले 4 इंच से ज्यादा पानी गिरने की संभावना है. शुक्रवार से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके चलते तीन दिन तक प्रदेश में लगातार बारिश होगी.

बताया जाता है कि टीकमगढ़, इंदौर, भोपाल, धार, गुना, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, दमोह, सतना, उमरिया में पानी गिरा है. पिछले 24 घंटे में टीकमगढ़ में 5.19 इंच बारिश से सड़क, बाजार, गलियां, घर-दुकानों व सरकारी कार्यालय में पानी भर गया. कलेक्टर, जेलर के बंगले में भी पानी भर गया. जनपद पंचायत कार्यालय में भी दो फीट तक पानी भर गया. गल्र्स हॉस्टल में पानी भरने से वहां रह रही लड़कियां फंस गईं. इसके बाद होमगार्ड का दल बचाव कार्य के लिए भेजा गया. टीकमगढ़-जतारा रोड पर मजना चौकी के पास उर नदी के बहाव में फंसे युवक को रात 12.30 बजे नाव की मदद से रेस्क्यू किया गया. बल्देवगढ़-टीकमगढ़ मार्ग पर पडऩे वाले करमाशन घाट पर स्थित उर नदी को बारिश में उफान पर आ गई, इससे पुल से 3 फीट ऊपर पानी बहता रहा. मौसम विभाग की माने तो इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी,  अलीराजपुर, झाबुआ व धार में भारी बारिश हो सकती है. इसी तरह शिवपुरी, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,  सिवनी, मंडला, बालाघाट व निवाड़ी में भी भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो यूपी, गुजरात व ओडिशा में तीन जगह ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचलन, जारी है. जिसके चलते अरब सागर, बारिश, बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिससे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में खराब काम पर 6 महिला जजों को नौकरी से निकाला, 3 की संपत्ति राजसात होगी

UP की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी वाहनों के चालान रद्द करें मुख्यमंत्री शिवराज : परमवीर सिंह

मध्यप्रदेश: ब्राह्मण महाकुंभ में आज जुटेंगे लाखों लोग, करेंगे एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की मांग

#Maharanapratap महाराणा प्रताप जयंती पर जयपुर, राजस्थान में कवि सम्मेलन, भोपाल में मध्यप्रदेश का राज्यस्तरीय समारोह

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबालसिंह का कार्यकाल फिर बढ़ा, 30 नवम्बर तक पद पर बने रहेगें