बेंगलुरु. कर्नाटक में टमाटर से भरा ट्रक हाईजैक करने का मामला सामने आया है. ट्रक में ढाई टन टमाटर लोड था. इसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया- 8 जुलाई को चित्रदुर्ग का किसान मल्लेश टमाटर लेकर कोलार जा रहा था. रास्ते में ट्रक एक कार से टकरा गया. कार का शीशा टूट गया था.
कार में सवार 3 लोगों ने किसान और ड्राइवर को रोक लिया. आरोपियों ने दोनों को अपशब्द कहे और हर्जाने में बड़ी रकम की मांग कर दी. किसान के पास पैसे नहीं थे. उसने समझाने की कोशिश की, पर आरोपियों ने ट्रक पर कब्जा कर लिया. घटना बेंगलुरु के करीब चिक्काजला की है. पुलिस ने बताया, आरोपियों को पता था कि किसान के पास पैसे नहीं है. ऐसे में उन्होंने किसान को धक्का दिया और ट्रक लेकर भाग गए. पुलिस ने किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों को तलाश कर रही है.
किसान के 2.7 लाख रुपए के टमाटर खेत से चोरी
वहीं कर्नाटक में एक महिला के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए. चोर 4 जुलाई की रात हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव में पहुंचे और खेत से 50-60 बैग टमाटर लेकर फरार हो गए. महिला किसान धारिणी की शिकायत पर हलेबीडु थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है. धारिणी ने कहा कि चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रति किलो से ऊपर थी और धारिणी फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी. हलेबीडु पुलिस ने कहा- हमने सुपारी और बाकी कॉमर्शियल फसलों की चोरी के बारे में सुना था, लेकिन कभी नहीं सुना कि किसी ने टमाटर चुराए हों.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#टमाटर ! साहेब, महंगाई का 'म' छोड़ो, टमाटर का 'ट' ही बोल दो? टमाटर की संगत में उछलते हैं आलू, प्याज?
सब्जियों पर महंगाई की मार: टमाटर 160 रुपए के पार, हरी मिर्च और अदरक ने भी बिगाड़ा स्वाद
100 रुपए किलो हुई टमाटर की कीमत
टमाटर खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, 4 बीमारियों का हो सकते हैं शिकार