200 रुपये से कम प्लान में लंबी वैलिडिटी, डेटा-कॉल सबकुछ

200 रुपये से कम प्लान में लंबी वैलिडिटी, डेटा-कॉल सबकुछ

प्रेषित समय :09:06:09 AM / Thu, Jul 13th, 2023

Vodafone Idea (Vi) ने दो नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किये हैं. इन प्लान्स की कीमत 198 रुपये और 204 रुपये है. इन प्लान्स में 1 महीने की वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग जैसे कई बेनिफिट्स ग्राहकों को मिलेंगे. आइए जानते हैं इनके पूरे फायदे.

Vi ने इन प्लान्स को कॉम्बो/वैलिडिटी कैटेगरी में पेश किया है. कंपनी के 198 रुपये वाले प्लान की बात करें इसमें ग्राहकों को 198 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. कॉल्स के लिए ग्राहकों को 2.5 पैसे/सेकंड चार्ज किया जाएगा.  Vi के 198 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही ग्राहकों को 500MB डेटा भी मिलेगा. हालांकि, इसमें कोई आउटगोइंग बेनिफिट्स शामिल नहीं होंगे.

अब कंपनी के 204 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 500MB डेटा और 204 रुपये का लिमिटेड टॉक टाइम मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को 1 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. कॉल्स के लिए 2.5 पैसे/सेकंड ही चार्ज किया जाएगा.

Vi के ये नए प्लान्स फिलहाल मुंबई, गुजरात और दिल्ली सर्किल में उपलब्ध हैं. उम्मीद है कि भविष्य में 198 रुपये और 204 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को अन्य सर्किलों में भी लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि Vi ने भारत में हाल ही में 17 रुपये का भी एक रिचार्ज पैक पेश किया था. ये प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है. ये प्लान देशभर में उपलब्ध है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वोडाफोन-आइडिया: अगले 5 सालों में करेगी सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी

साल के अंत तक सभी दूरसंचार सेवाओं की दरें बढ़ना संभव: वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन-आइडिया निकला आगे, 699 रुपये वाला प्लान है काफी शानदार