जयपुर. राजस्थान सरकार ने ब्यूरोक्रेसी के कार्यक्षेत्रों में गुरुवार देर रात बदलाव करते हुए 39 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के तबादले किए हैं. 2 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. इसमें 6 जिलों में कलेक्टर बदले गए हैं. जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के लीव पर जाने के बाद उनकी जगह आशीष गुप्ता को लगाया है. इस लिस्ट में 5 (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर) एपीओ चल रहे आईएएस को भी पोस्टिंग दी है. स्टडी लीव से लौटे आईएएस राजन विशाल को सीएम का विशिष्ट सचिव लगाया है, वे इससे पहले पिछले साल जयपुर कलेक्टर थे और यहीं से स्टडी लीव के लिए विदेश गए थे.
कार्मिक विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक आरएएस से आईएएस बने 16 में से 14 आईएएस अफसरों और डेपुटेशन और स्टडी लीव से लौटकर एपीओ चल रहे पांच आईएएस अफसरों को सरकार ने नई जगह पोस्टिंग दी है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष नवीन महाजन को एचसीएम रोपा में भेज दिया. आयुर्वेद सचिव भानुप्रकाश एट्रू को बीकानेर संभागीय आयुक्त बनाया है. यहां से नीरज के. पवन को हटाया गया है.
मंत्री जाहिदा खान से विवाद के बाद सुर्खियों में आई आईएएस श्रुति भारद्वाज को भी शिक्षा विभाग से हटा दिया है. चुनावी साल में सरकार ने आईएएस गौरव गोयल को सीएम सेक्रेटरी के साथ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का सचिव लगाया है. ऐसे में गोयल के पास अब सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने का भी जिम्मा रहेगा. वहीं, दो माह पहले स्वायत्त शासन विभाग में सचिव लगाए गए महेश शर्मा हटाकर उन्हें देवस्थान विभाग भेजा गया है. एसीएस शिखर अग्रवाल को प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष और महावीर प्रसाद को आईजी स्टाम्प का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है.
इन जिलों में बदले कलेक्टर
सरकार ने इस सूची में 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले हैं, जिनका चुनाव में अहम जिम्मा रहेगा, क्योंकि 31 जुलाई बाद निर्वाचन आयोग की ओर से रिटर्निंग अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक लगाई जा सकती है. इसे देखते हुए सरकार ने अपने हिसाब से कलेक्टरों की बदली की है. आदेशों के मुताबिक आशीष गुप्ता को जैसलमेर, अंशदीप को श्रीगंगानगर, अरविंद कुमार पोसवाल को उदयपुर, पीयूष सामरिया को चितौडग़ढ़, डॉ. अमित यादव को नागौर और सौरभ स्वामी को सीकर कलेक्टर लगाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: पत्नी गई मायके तो नाराज होकर पति ने फूंक डाला अपना ही घर
राजस्थान: गडकरी ने किया 5600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
#Rajasthan मुफ्त उपचार! संबित पात्रा, राजस्थान की चिरंजीवी योजना, पढ़िए और मोदीजी को भी पढ़ाइये?