एमपी : शव निकालने के दौरान नेमावर टीआई नदी में डूबे, उपचार के दौरान मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

एमपी : शव निकालने के दौरान नेमावर टीआई नदी में डूबे, उपचार के दौरान मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

प्रेषित समय :16:53:02 PM / Sun, Jul 16th, 2023

देवास. देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की नदी में डूबने से मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टीआई जामनेर नदी में किसी शव के मिलने की सूचना पर वे वहां पहुंचे थे. बताया जाता है कि पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में वे खुद डूबने लगे. इसी बीच वहां मौजूद पुलिस बल और लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की.

टीआई को सूचना मिली थी कि जामनेर नदी पर बने स्टाप डैम में एक शव पड़ा हुआ है. इसके बाद उन्होंने पानी में कूदकर शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे खुद नीचे फंस गए. मौके पर मौजूद जवानों और ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से उन्हें निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया और इलाज के लिए हरदा ले गए. यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. टीआई की मौत की सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने दु:ख व्यक्त कर संवेदना जताई है. बताया जा रहा है कि वास्कले उज्जैन में भी पदस्थ रह चुके थे. उनकी कार्यशैली की वरिष्ठ अफसर भी प्रशंसा करते थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: महापौर पद के लिए रतलाम, देवास में बीजेपी, रीवा व मुरैना में कांग्रेस और कटनी में निर्दलीय ने बाजी मारी

एमपी के देवास में पिता-पुत्र में विवाद, एक ही परिवार के चार लोगों ने खाया जहर

देवास नोट प्रेस में चोरी करने वाले को उम्रकैद: जूतों में से निकली थीं नोटों की गड्‌डियां