Rail News : बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर ट्रेन का उचेहरा में तथा रीवा इंटरसिटी का झुकेही में ठहराव की अवधि 6 माह और बढ़ी

Rail News : बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर ट्रेन का उचेहरा में तथा रीवा इंटरसिटी का झुकेही में ठहराव की अवधि 6 माह और बढ़ी

प्रेषित समय :18:08:59 PM / Sun, Jul 16th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बिलासपुर- रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस का उचेहरा स्टेशन पर तथा रीवा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का झुकेही स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले  छ: माह तक  विस्तारित करने का निर्णय लिया है. अब गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर - रीवा-बिलासपुर उचेहरा स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 22189/22190 जबलपुर- रीवा -जबलपुर झुकेही स्टेशन में आगामी 16 जनवरी 2024 तक रुकती रहेंगी.  

 प्रायोगिक हाल्ट अवधि इस प्रकार है

1- गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर  के मध्य प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का उचेहरा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 20 जुलाई, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 16 जनवरी, 2024 तक कर दिया गया है.

2- इसी तरह गाड़ी संख्या 22189/22190 जबलपुर-रीवा-जबलपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली रीवा इंटरसिटी ट्रेन का झुकेही स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छ: माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 20 जुलाई, 2023 तक किया गया था, जिसको अब बढ़ाकर 16 जनवरी, 2024 तक कर दिया गया है.  
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस निरस्त, नहीं आएगी जबलपुर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग जाने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी

जबलपुर सहित तीन कलेक्टर, एक संभागायुक्त की सीएम से शिकायत, भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा

रेल यात्रियों की इस गल्ती से जबलपुर मंडल बना करोड़़पति, यह है पूरा मामला