जबलपुर. भोपाल से दुर्ग के बीच चलने वाली अमरकंटक को रेलवे ने रद्द कर दिया है. यह ट्रेन आज रद्द रहेगी, इस वजह से यह जबलपुर नहीं आएगी. रेलवे द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल के अधोसरंचना कार्यों के चलते दुर्ग से भोपाल ट्रेन 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से निरस्त की गई है. गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से निरस्त रहेगी. इस निर्णय से जबलपुर से बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
4 महीने पहले ट्रेन में आरक्षण कराने वाले यात्री परेशान
ट्रेन रद्द हो जाने के बाद 4 महीने पहले ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्री परेशान हैं. अचानक ट्रेन को रद्द किए जाने से उनका आरक्षण भी रद्द हो गया है . अब उन्हें अपना सफर ही रद्द करना पड़ रहा है. इसकी वजह इस रूट पर दूसरी ट्रेन ना होना है. परेशान यात्रियों ने रेलवे की इस व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी सोशल मीडिया पर जताई.
बालासोर रेल एक्सीडेंट: रेलवे के 7 कर्मचारी निलंबित, गैर-इरादतन हत्या, सबूत मिटाने के आरोप
पश्चिम मध्य रेलवे के नवनियुक्त पीसीसीएम द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण, दिये यह निर्देश