नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बाढ़ पीडि़तों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफ़ी नुक़सान हुआ है. कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया. आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीडि़त परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार दिये जाएंगे. वहीं बाढ़ की वजह से जिनके आधार कार्ड आदि जरुरी कागजात बह गये, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जायेंगे. जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बह गयीं, उन्हें स्कूलों की तरफ़ से ये दिलाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में अभी भी 20 हजार से ज्यादा लोग कैंपों या शिविरों में रह रहे हैं.
कम हो रहा यमुना का जलस्तर
उधर, यमुना के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है. कई इलाकों से बाढ़ का पानी कम होने पर अधिकारियों ने सड़कें खोल दीं और यातायात प्रतिबंधों में ढील दी. दिल्ली सरकार के मुताबिक, राजधानी के बाढग़्रस्त इलाकों में स्थिति सुधर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और अगर अब भारी बारिश नहीं हुई तो स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी, लेकिन उन्होंने कहा कि बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है. दिल्ली में रविवार को यमुना नदी का जलस्तर 206.14 मीटर दजऱ् किया गया. पिछले दो दिन में हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज से प्रवाह दर कम होने के साथ और गिरावट की उम्मीद है, लेकिन यमुना का जलस्तर अब भी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा 1 किलो टमाटर, सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में सब्सिडी दरों को घटाया
दिल्ली की बाढ़ हुई जानलेवा: तीन बच्चों की डूबने से मौत, मेट्रो साइट पर बारिश से बन गई थी झील