नई दिल्ली. दिल्ली में यमुना नदी ने भारी तबाही मचाई. दिल्ली के कई इलाकों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है. लोग परेशन हैं जबकि बाढ़ को लेकर सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली का जानबूढझकर डुबाई गई. इसके लिए हथिनीकुंड बैराज का इस्तेमाल किया गया.
दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ने कहा, दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया, हथिनीकुंड बैराज से अतिरिक्त पानी केवल दिल्ली भेजा गया. सौरभ भारद्वाज का दावा है कि हथिनीकुंड बैराज से केवल दिल्ली के लिए पानी छोड़ा गया, जबकि पश्चिमी नहर के लिए कोई पानी नहीं छोड़ा गया. इस पर राजनीति की जा रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से तीन तरफ को पानी निकलता है. मुख्य यमुना नदी के साथ वेस्टर्न और ईस्टर्न कैनाल से भी हथिनीकुंड का पानी निकलता है. यमुना का पानी सीधे दिल्ली के बीचों बीच से होकर निकलता है. इस बार सारा पानी षड्यंत्र के तहत दिल्ली की तरफ छोड़ा गया.
अधिकारी फोन नहीं उठाते
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि राहत शिविरों की हालत खराब है, खाना नहीं है, क्योंकि अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. आज हमारी मंत्री को उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहना पड़ रहा है कि अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं. अगर इतनी बड़ी आपदा में भी आप फोन नहीं उठा पा रहे हैं तो फिर नौकरी से इस्तीफा दे देना चाहिए. बाढ़ में फंसे लोगों को खाना, पानी देने में भी अधिकारियों को परेशानी हो रही है. उपराज्यपाल से अनुरोध करूंगा कि वो ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई करें.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
इससे पहले शुक्रवार को आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में अपनी सरकार बाढ़ प्रभावित दिल्ली को और डुबाने के लिए हथिनीकुंड बैराज का उपयोग कर रही है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ को लेकर कहा कि आईटीओ बैराज पर 32 में ये 5 गेट बंद हैं. इन्हें हरियाणा सरकार सँभालती है. इनके बंद होने से पानी की निकासी आगे की तरफ बाधित हो रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली हाईकोर्ट ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करने पर रोक लगाने से किया इंकार
सुको से दिल्ली के एलजी को लगा झटका, यमुना पर उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष बनाने पर लगाई रोक
भारी बारिश, बाढ़ के चलते दिल्ली से इन रूटों पर चलने वाली 2 दर्जन ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
दिल्ली : हनीट्रैप में फंसा गृह मंत्रालय का कर्मचारी, पाकिस्तान भेज रहा था गोपनीय दस्तावेज, गिरफ्तार
बाढ़-भूस्खलन से उत्तर भारत में हाहाकार, जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, दिल्ली में बाढ़ का खतरा