#मध्यप्रदेश औदीच्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ओंकारेश्वर में!

#मध्यप्रदेश औदीच्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ओंकारेश्वर में!

प्रेषित समय :22:26:31 PM / Tue, Jul 18th, 2023

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8005967540). देश के अग्रणी सामाजिक संगठन अखिल भारतीय औदीच्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ओंकारेश्वर में बुधवार को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवनारायण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है.
औदीच्य महासभा के अध्यक्ष पटेल ने बताया कि बैठक में महासभा के पांच संकल्पों का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा और इस पर विस्तार से चर्चा कर आगामी कार्य योजना के बारे में भी निर्णय किया जाएगा.

इस दौरान महासभा की वेबसाइट की कार्यप्रणाली और वेबसाइट की भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पंडित मुकुंद राम द्विवेदी छात्रावास के प्रभावी संचालन और प्रबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी और छात्रावास के ट्रस्टियों की नियुक्ति का अनुमोदन किया जाएगा.
इसी तरह बैठक के दौरान महासभा के मुखपत्र औदीच्य बंधु के प्रकाशन पर चर्चा की जाएगी.

बैठक के दौरान औदीच्य महासभा के संगठन सुदृढ़ीकरण के साथ ही युवा और महिलाओं की संगठन में प्रभावी भागीदारी के बारे में भी विस्तार से चर्चा कर निर्णय किए जाएंगे.
इस दौरान समाज के युवा एवं महिलाओं के रोजगार अवसरों तथा आर्थिक सुदृढ़ीकरण के साथ ही शैक्षिक प्रगति को लेकर भी आवश्यक विचार-विमर्श किया जाएगा.
इस दौरान औदीच्य महासभा के विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों की पुष्टि और उसका अनुमोदन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बैठक में महासभा की आगामी कार्य योजना के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा.
महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी चंदूलाल उपाध्याय ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के देशभर के पदाधिकारी भाग लेंगे!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, पूर्व सीएम कमलनाथ-दिग्विजयसिंह मध्यप्रदेश में माहौल बिगाडऩा चाह रहे

मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाया मप्र कांग्रेस सिख सम्मेलन 

#abpnews पीयूष बबेले.... मध्यप्रदेश में मीडिया की आजादी संपूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है?

मध्यप्रदेश में खराब काम पर 6 महिला जजों को नौकरी से निकाला, 3 की संपत्ति राजसात होगी

UP की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी वाहनों के चालान रद्द करें मुख्यमंत्री शिवराज : परमवीर सिंह