पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में आज सोनिया गांधी व राहुल के चार्टर्ड प्लेन की उस वक्त इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. जब वे बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे. इमरजेंसी लैडिंग के बाद दोनों नेता रात करीब 9.30 बजे के लगभग इंडिगो के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए है.
सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी व राहुल ने जिस निजी जेट से बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. उसमें अचानक प्रेशराइजेशन फंक्शन में पायलट को कोई गड़बड़ी समझ आई. इसके बाद पायलट ने भोपाल एटीसी से इमरजेंसी लैडिंग की चर्चा की. इजाजत मिलने के बाद तत्काल की प्लेन की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. इमरजेंसी लैडिंग के बाद दोनों नेताओं को विमानतल के वीआइपी लाउंज में रुकवाया गया. वे दोनों करीब एक घंटे तक रुके रहे, फिर इंडिगो के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए. राहुल व सोनिया गांधी के विमान की इमरजेंसी लैडिंग की खबर मिलते ही कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी व विधायक पीसी शर्मा विमानतल पर पहुंच गए. जहां पर सोनिया-राहुल से मुलाकात की.
अमरकंटक एक्सप्रेस निरस्त, 13 को दुर्ग-भोपाल एवं 14 जुलाई को भोपाल-दुर्ग कैंसिल