जबलपुर/भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ भोपाल मण्डल परिक्षेत्र के माननीय सांसदगणों के साथ आज दिनांक 14 जुलाई शुक्रवार को होटल ताज लेक फ्रंट, भोपाल में यात्री सुविधाओं पर विचार विमर्श करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में माननीय सांसद-राजगढ़ श्री रोडमल नागर, सांसद-ग्वालियर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद-विदिशा श्री रमाकांत भार्गव, सांसद-बैतूल श्री दुर्गादास उइके, सांसद-सागर श्री राजबहादुर सिंह, सांसद-गुना डॉ कृष्णपाल सिंह यादव, सांसद-देवास श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, सांसद-भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं सांसद-नर्मदापुरम श्री उदय प्रताप सिंह जी उपस्थित थे. इस बैठक में सांसद गणों ने ट्रेनों के हाल्ट, कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को पुन: शुरू करने, रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं मेे इजाफा करने की मांग रखी.
महाप्रबन्धक श्री सुधीर कुमार गुप्ता नें अपने स्वागत उद्बोधन में बैठक में उपस्थित सभी माननीय सांसदगणों, प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सहित सभी गणमान्यजन का पश्चिम मध्य रेल की ओर से हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 01 अप्रैल 2023 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. इसी तारतम्य में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 27.06.2023 को भोपाल मंडल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5-5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए मध्य प्रदेश को एक साथ दूसरी एवं तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात प्रदान की. श्री गुप्ता ने कहाकि विश्व स्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह भोपाल एवं बीना स्टेशन का रि-डेवलपमेंट के कार्य का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 17 स्टेशनों का चयन किया गया है. योजना के अंतर्गत संत हिरदाराम नगर, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ़, सांची, शाजापुर, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी, गुना, नर्मदापुरम, हरदा एवं शिवपुरी सहित कुल 15 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विकास कार्य किये जाएंगे.
पमरे में अधोसंरचना के हुए व्यापक कार्य
महाप्रबंधक ने कहा कि अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल ने दोहरीकरण, तिहरीकरण के साथ-साथ नई लाइन के निर्माण में भी काफी प्रगति की है. रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन परियोजना के कार्य वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा बीना-गुना रेलखण्ड के कुल 119.98 किलोमीटर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है. साथ ही अक्टूबर-2023 से इंदौर-बुदनी नई रेल लाइन (198 किलोमीटर) हेतु पूर्ण भूमि अधिग्रहण प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है. बरखेड़ा-बुदनी तीसरी लाइन के शेष 26.50 किलोमीटर के कमीशनिंग का कार्य अक्टूबर-2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. वर्ष 2022-23 में पश्चिम मध्य रेल में कुल 09 रोड ओवर ब्रिज, 60 रोड अंडर ब्रिज/लिमिटेड हाईट सबवे, 11 फुट ओवर ब्रिज, 10 एस्केलेटर एवं 06 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है. मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल श्री सौरभ बंदोपाध्याय नें पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के द्वारा मंडल की उपलब्धियां, भविष्य की योजनाओं व मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यों को दी.
सांसदों ने रखी यह मांग
बैठक में माननीय सांसद-राजगढ़ श्री रोडमल नागर नें रामगंजमंडी-भोपाल नई रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूरा करने व इंदौर-मक्सी-रूठियाई-शिवपुरी-ग्वालियर रेल खंड का दोहरीकरण करने, माननीय सांसद-ग्वालियर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने मोहाना में रोड ओवर ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने व मोहाना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में सम्मिलित करने, माननीय सांसद-विदिशा श्री रमाकांत भार्गव ने बुदनी स्टेशन पर पंचवेली का हाल्ट प्रदान करने व औबेदुल्लागंज में फर्टिलाइजर रैक पॉइंट खोलने, माननीय सांसद-बैतूल श्री दुर्गादास उइके ने हरदा स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस व सचखण्ड एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व खिरकिया में रोड ओवर ब्रिज का निर्माण करने, माननीय सांसद-सागर श्री राजबहादुर सिंह ने लखनऊ-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को सप्ताह में एक दिन वाया दमोह-सागर-बीना होकर चलाने व गंजबासौदा स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने, माननीय सांसद गुना डॉ कृष्णपाल सिंह यादव ने कोरोना काल से पूर्व में चल रही गाडिय़ों को पुन: प्रारंभ करने व शाडोरागांव में रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण करने, माननीय सांसद-देवास श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शाजापुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रांरभ करने व बुदनी(मांगलिया गांव)- इंदौर नई रेल लाइन की जानकारी प्रदान करने, माननीया सांसद-भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने निशातपुरा स्टेशन पर लिफ्ट लगाने व भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा में गाडिय़ों के हाल्ट को यथावत रखने एवं माननीय सांसद नर्मदापुरम श्री उदय प्रताप सिंह ने बानापुरा स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस का हाल्ट प्रदान करने व इटारसी-जबलपुर कटनी शटल पुन प्रारंभ करने आदि के सुझाव रखे. बैठक के प्रारम्भ में पश्चिम मध्य रेल के उप महाप्रबंधक (सामान्य) अनुराग पाण्डेय नें बैठक का संचालन किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बालासोर रेल एक्सीडेंट: रेलवे के 7 कर्मचारी निलंबित, गैर-इरादतन हत्या, सबूत मिटाने के आरोप
पश्चिम मध्य रेलवे के नवनियुक्त पीसीसीएम द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण, दिये यह निर्देश