OMG: प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी को कोबरा से डसवाया, सपेरे को राजी करने के लिए सेक्स किया, ऐसे खुला राज

OMG: प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका ने प्रेमी को कोबरा से डसवाया, सपेरे को राजी करने के लिए सेक्स किया, ऐसे खुला राज

प्रेषित समय :18:21:55 PM / Wed, Jul 19th, 2023

हल्द्वानी. उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां एक युवती ने अपने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या का ऐसा प्लान बनाया जो संभवत: देश का अपने आप में विरला है. खास बात यह है कि सपेरे को तैयार करने के लिए युवती ने शारीरिक संबंध भी बनाए.

दरअसल मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले का है. यहां माही नाम की एक युवती रहती है. करीब चार साल से उसका प्रेम प्रसंग एक होटल कारोबारी अंकित चौहान से था. जांच में सामने आया है कि अब अंकित से माही परेशान हो चुकी थी. अंकित किसी भी वक्त माही के घर आ जाता था. उसी के यहां पर शराब पीता था. इसी बीच माही की मुलाकात दीप कांडपाल से हुई. माही ने दीप को पूरा मामला समझाया.

क्राइम पेट्रोल देखकर आया आइडिया

माही और दीप कांडपाल ने मिलकर अंकित की हत्या का प्लान बनाया. दोनों ने फैसला किया कि अंकित की हत्या किसी जहरीले सांप से डसवाकर कराई जाए. बताया गया है कि आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर ये तरीका सुझाया था. इसी बीच गलियों में सांप का खेल दिखा कर पैसे मांगने वाला रमेश नाथ आया करता था. माही और दीप ने सोचा कि इस सपेरे को प्लान में शामिल किया जाए.

सपेरे के साथ बनाए संबंध, 10 हजार रुपये दिए

पुलिस की ओर से बताया गया कि माही ने रमेश को इस हत्याकांड में शामिल करने के लिए राजी कर लिया. इसके लिए माही ने सपेरे रमेश नाथ से शारीरिक संबंध भी बनाए. साथ ही माही ने 10 हजार रुपये देकर कोबरा सांप मंगवाया. तय योजना के तहत माही ने अंकित को बुलाया. उसे शराब में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी. इसके बाद सपेरे रमेश नाथ ने कोबरा सांप से अंकित के दोनों पैरों पर डसवाया.

तो ऐसे ठनका पुलिस का माथा

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पहले मौत का कारण सामान्य आया, लेकिन पुलिस ने जब देखा कि अंकित के दोनों पैरों पर एक ही स्थिति में सांप के काटे का निशान है तो माथा ठनका. करीब नौ टीमों को मामले की जांच में लगाया गया. माही की कॉल डिटेल खंगाली तो एक एक करके राज खुलते गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड: लगातार बारिश के चलते फिर रुकी केदारनाथ यात्रा, जारी हुआ रेड अलर्ट, भूस्खलन से सड़कें टूटी

उत्तराखंड में टूरिस्ट वाहन पर पहाड़ गिरने से एमपी के 4 यात्रियों की मौत, 7 घायल

J&K में खराब मौसम के कारण रोकी अमरनाथ यात्रा, उत्तराखंड में बादल फटा, यहां बारिश के आसार

एमपी के 30 यात्री उत्तराखंड में फंसे, केदारनाथ से लौटते वक्त लैंडस्लाइड से रास्ता बंद..!

उत्तराखंड: ऐतिहासिक प्राचीन गोपीनाथ मंदिर एक तरफ झुका, गर्भ से टपकने लगा पानी- दरारें आईं