Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित की समिति, दीपक बैज को मिली अहम जिम्मेदारी, इन्हें भी मिली कमेटी में जगह

Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित की समिति, दीपक बैज को मिली अहम जिम्मेदारी, इन्हें भी मिली कमेटी में जगह

प्रेषित समय :19:12:52 PM / Sun, Jul 23rd, 2023

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव समिति का गठन किया है. इस समिति का चेयरमैन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को दी गई है. इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल और डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव को भी शामिल किया गया है. इस समिति में राज्य के 22 नेताओं को शामिल किया गया है. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बनाई गई समिति में भूपेश सरकार के 9 मंत्रियों को शामिल किया गया है.

चुनाव के लिए गठित समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रवीन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डेहरिया, जय सिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, गुरु रूद्र कुमार, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा और अनिला भेड़िया को शामिल किया गया है.

इन पदाधिकारियों की भी मिली जगह

इसके साथ ही इस समिति में प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष और सेवा दल के चीफ ऑर्गेनाइजर को शामिल किया गया है. बता दें कि राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने हाल ही में अपने संगठन में बदलाव किया था. मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.

दीपक बैज बस्तर लोकसभा सीट से सांसद हैं. दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने अपनी कैबिनेट का भी विस्तार किया था. शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. वहीं, राज्य कांग्रेस के सीनियर लीडर और हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव को राज्य का डेप्युटी सीएम बनाया गया था. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी जिसके बाद भूपेश बघेल को सीएम बनाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव-कलमना में तीसरी लाइन का काम चालू, 17 गाडिय़ां 22 से 25 जुलाई तक रद्द रहेंगी, एमपी की भी ट्रेन प्रभावित

छत्तीसगढ़ : रानू साहू को ईडी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से मिली 3 दिन की रिमांड, 25 जुलाई को फिर करेंगे पेश

CG News : इंटरकास्ट मैरिज में मौलाना नहीं पढ़ाएंगे निकाह, छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समाज का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के ठिकानों पर आइटी की दबिश

छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच पर लगाई रोक