जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल अंतर्गत नरसिंहपुर-करेली के मध्य किलोमीटर 905 के निकट एक गुड्स ट्रेन का डिब्बा शनिवार 22 जुलाई की देर रात पटरी से उतर जाने के कारण जबलपुर-इटारसी-जबलपुर रेलखंड पर रेल यातायात ठप पड़ गया. यातायात प्रभावित रहने के कारण अभी कुल 4 रेलगाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एवं जबलपुर रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेनों को आज रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके रवाना किया गया.
वंदे भारत एवं जनशताब्दी 2 घंटे रि-शिड्यूल की गईं
1. दिनांक 23 जुलाई को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर रानी कमलापति रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई गई. वंदे भारत ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय प्रात: 6.00 बजे के बजाए जबलपुर से 8.00 बजे प्रस्थान की.
2. दिनांक 23 जुलाई को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल करके चलाई गई. जनशताब्दी ट्रेन निर्धारित प्रस्थान समय प्रात: 5.30 बजे के बजाए जबलपुर से 7.30 बजे प्रस्थान करी.
4 रेलगाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
- दिनांक 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर सिकंदराबाद वाया जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाई जाएंगी.
- दिनांक 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल सिकंदराबाद वाया जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाई जाएंगी.
- दिनांक 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना वास्को डी गामा वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी.
- इसी तरह दिनांक 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा सूरत वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी.
रेलवे ने शुरू की जांच, ओएचई, ट्रेक को पहुंचा नुकसान
बताया जाता है कि देर रात जबलपुर मंडल अंतर्गत नरसिंहपुर-करेली के बीच अचानक एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसके चलते ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) के खंभे टूट गए और पहिया ट्रेक पर घिसटने के कारण पांतों व स्लीपर्स को काफी नुकसान पहुंचा. घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मंडल रेल प्रशासन हरकत में आया और जबलपुर में खतरे का 3 सायरन बजाया गया. जिससे यहां पर हड़कम्प मच गया. जिसके बाद दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर रवाना हुई. पूरी रात काम करने के बाद सुबह रेल प्रशासन ने यातायात को बहाल करने का दावा किया है, किंतु सूत्रों की माने तो समाचार लिखे जाने तक एक लाइन पर यातायात प्रभावित है, एक लाइन से ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेल प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे : नशे में धुत शख्स ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई तेज रफ्तार कार, 15 मिनट बाद हो गया कांड
जानें किन-किन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी 20 रुपये में खाने की थाली
Jabalpur: वंदे भारत ट्रेन कहां के लिए चले, क्या हो टाइमिंग, कहां हो हाल्ट.? रेलवे ने मांगे सुझाव