JABALPUR: अग्निवीर बनने रीवा से आए 1464 युवक, 283 ने क्वालीफाई की दौड़..!

JABALPUR: अग्निवीर बनने रीवा से आए 1464 युवक, 283 ने क्वालीफाई की दौड़..!

प्रेषित समय :18:01:06 PM / Sun, Jul 23rd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बीपीएड ग्राउंड में चल रही अग्रिवीर की भर्ती में दूसरे दिन युवकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. यहां पर सिर्फ  रीवा जिले से ही 1464 अम्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई है. वहीं जबलपुर आरओ क्षेत्र के 14 जिलों से 5 हजार से ज्यादा युवकों ने रजिस्ट्रेशन कराया. आज भर्ती प्रक्रिया में 283 युवाओं ने दौड़ क्वालीफाई कर ली.

बताया गया है कि रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय के बीपीएड ग्राउंड में कड़ी सुरक्षा सहित व्यवस्थाओं के साथ शनिवार की रात से भर्ती प्रक्रिया शुरु हुई. पहले दिन करीब 997 युवकों को शारीरिक जांच के लिए बुलाया गया है, जिसमें जबलपुर, बालाघाट, कटनी व मंडला के 877 ने युवकों ने हिस्सा लिया. शामिल हुए युवकों में 173 दौड़ पूरी करने में सफल रहे. इसके बाद दूसरे दिन आज रविवार को सर्वाधित अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है. शामिल हुए युवाओं में 283 ने दौड़ क्वालीफाई कर ली. अग्रिवीर परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, यहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया. अभ्यर्थियों के साथ आए उनके परिजन से लेकर दोस्तों को भी बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल न्यूज : जबलपुर-रीवा इंटरसिटी सहित पमरे की तीन गाडिय़ों की समय सारणी में हुआ बदलाव

WCR के जबलपुर-भेड़ाघाट सहित 9 पॉपुलर सिटी-क्षेत्र को 36 स्टेशनों के साथ मैप किया गया, रेल यात्रियों को मिलेगा यह लाभ

CBI ने जबलपुर सहित देशभर में 12 जगहों पर मारा छापा, 17 पर, MES अफसरों की जांच

20-21 जुलाई को जबलपुर से जाने व आने वाली अमरावती एक्सप्रेस निरस्त, यात्रियों को वापस किया जा रहा किराया

एमपी के 643 थाना प्रभारियों के तबादले, जबलपुर से अधिकतर इंस्पेक्टर इंदौर, भोपाल स्थानांतरित