मुंबई. शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार 24 जुलाई को गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 299 अंक गिरकर 66,384 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 72 अंक की गिरावट रही, ये 19,672 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली.
इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ, डॉ रेड्डी, एमएंडएम अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व समेत निफ्टी-50 के 25 शेयरों में तेजी रही. आईटीसी, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस, ब्रिटानिया, जेएसडबलू स्टील, टाटा स्टील, एलटीआईएम और हिंदुस्तान यूनिलीवर समेत निफ्टी के 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.72त्न की गिरावट रही
एनएसई के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में गिरावट और 4 तेजी देखने को मिली. एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.72 प्रतिशत की गिरावट रही. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल और प्राइवेट बैंक में गिरावट रही. वहीं ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में तेजी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ
Stock Market में तेजी बरकरार: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ
शेयर बाजार: सेंसेक्स 62,917 पर बंद, निफ्टी गिरकर 18,700 के नीचे आया
शनि कुंभ राशि में वक्री: जानें शेयर बाजार सहित देश-दुनिया पर इसका प्रभाव!