शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ

शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ

प्रेषित समय :17:19:18 PM / Thu, Jul 6th, 2023

शेयर बाजार ने गुरुवार 6 जुलाई को नया ऑल टाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 65,832 और निफ्टी ने 19,512 का स्तर छुआ है. सेंसेक्स 339 अंकों की बढ़त के साथ 65,785 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 98 अंकों की तेजी रही, यह 19,497 के स्तर पर बंद हुआ.

आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी के 32 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. M&M का शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे कमजोर होकर 82.50 रुपए पर बंद हुआ.

यहां तक कि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी दिन के कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ. इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को आज करीब 1.71 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ. कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 339.60 अंक या 0.52 फीसदी गिरकर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 98.80 अंक या 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 19,497.30 के स्तर पर बंद हुआ.

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 6 जुलाई को बढ़कर 301.61 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 6 जुलाई को 299.90 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.71 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए. इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सबसे अधिक 5.03 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद पावर ग्रिड (Power Grid), टाटा मोटर्स (Tata Motors), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.56% से लेकर 3.57% तक की तेजी के साथ बंद हुए.

वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में सबसे अधिक 1.30% की गिरावट रही. इसके अलावा एचसीएल टेक (HCL Tech), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और इंफोसिस (Infosys) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 0.25% से लेकर 1.12% तक की गिरावट देखी गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Share Market: सेंसेक्स 118 अंक मजबूत होकर 62,547 के स्तर पर बंद हुआ, आईटी शेयरों में रही गिरावट

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 में बढ़त

Share Market: ऑटो, रियल्टी में खरीदारी से सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 61,940 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 21 उछले

Stock Market में हरियाली: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 18200 से ऊपर पहुंच, इन शेयरों में रही तेजी

शेयर मार्केट लुढ़का, सेंसेक्स 161 अंक गिरकर 61,193 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 18 में गिरावट

Stock Market : सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर 61.3 हजार के ऊपर हुआ बंद, इन शेयरों ने दिखाया जोश