भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 310 अंक लुढ़ककर 62,917 स्तर के नीचे आ गया.वहीं निफ्टी में 67 अंकों की गिरावट रही, ये 18,688 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिली है, मार्केट में ये गिरावट 3 दिनों की बढ़त के बाद देखने को मिली है.
निफ्टी बैंक 1.24% टूटकर बंद हुआ. इसके साथ ही प्राइवेट बैंक में 1.2% की गिरावट रही. PSU बैंक सेक्टर भी 1.99% टूटकर बंद हुआ. फार्मा सेक्टर में तेजी रही और ये 1.42% चढ़कर बंद हुआ.
BSE लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 292 लाख करोड़ पर पहुंचा
शेयर बाजार में विदेशी और स्थानीय पूंजी की तेजी के बीच गुरुवार सुबह BSE लिस्टेड सभी स्टॉक्स के मार्केट कैप ने नया रिकॉर्ड बनाया है. ये 292 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले BSE का एम-कैप का रिकॉर्ड 14 दिसंबर 2022 को बना था. तब क्लोजिंग बेसिस पर मार्केट कैप 291.25 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGBs) 2023-24 की पहली सीरीज सोमवार यानी 19 जून से खुल रही है. इसमें 23 जून तक निवेश कर सकते हैं. ऑनलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से इसमें निवेश किया जा सकता है. ऑनलाइन अप्लाई करने पर 50 रुपए की छूट मिलती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 39 अंकों की तेजी रही, ये 18,755 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद, इन शेयर्स में रही तेजी
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,600 के करीब
शेयर बाजार: सेंसेक्स में 193 अंक की गिरावट, निफ्टी 46 अंक लुढ़का
शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक तो निफ्टी में 99 अंक नीचे हुआ बंद
सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना